नव पदस्थ सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. हेमंत साहू का जीवन दीप समिति के सदस्यों ने किया स्वागत..

jiwan-deep-samiti

नव पदस्थ सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. हेमंत साहू का जीवन दीप समिति के सदस्यों ने किया स्वागत..

दुर्ग। स्व पांडुरंग डोंगावकर जिला चिकित्सालय में नव पदस्थ सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ हेमंत साहू  शिशु रोग विशेषज्ञ का आत्मीय स्वागत जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर, दुष्यंत देवांगन, डा.ओम प्रकाश वर्मा, हॉस्पिटल सलाहकार जीपी उपाध्याय, जीवन दीप समिति मुख्य लिपिक श्रीमती सी बोरकर, मेट्रन वृजेंद्र वर्मा, स्टीवर्ड रमन गंधर्व, स्टोर इंचार्ज द्वारा किया गया एवम नव पदस्थ सिविल सर्जन डॉ हेमंत साहू से अपेक्षा की गई की वे जिला चिकित्सालय के अप ग्रेडेशन के लिए सक्रिय सकारात्मक और उल्लेखनीय योगदान देंगे।