पाली एवम संजय कोहले के नेतृत्व में वार्ड13 आमापारा में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस को जीताने अपील..
jansampark-congress
दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्वी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पाली के नेतृत्व में व वार्ड पार्षद संजय कोहले के मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 13 में लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के लिए वोट करने की अपील कर दूसरी बार जन संपर्क किया गया।
इस दौरान कांग्रेस महासचिव संदीप वोरा, प्रवक्ता सुशील भारद्वाज, प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक जैन, सनी साहू , विमल यादव ,अनूप पाटिल, मीना पॉल ,छाया चौधरी, वंदना चौहान, निरुपमा जस्सल नंदू डोंगरे, राजू निर्मलकर, चितरंजन निषाद, विजय निषाद, अजय राणा, नितिन गोस्वामी, जितेन ठाकुर, शिव यादव , विजय निर्मलकर, पुनाराम साहू, सूखदास यादव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।