महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया प्याऊ सेवा का उद्घाटन
dhiraj-baklival
दुर्ग। नगर की आध्यात्मिक एवम् सेवा कार्यों में अग्रणी श्री सत्य साई सेवा समिति के सेवा एवम रचनात्मक कार्य के अंतर्गत और सत्य साई बाबा के दिव्य सिद्धांत मानव सेवा माधव सेवा को प्रतिपादित करते हुए प्याऊ सेवा नगर के पुराने बस स्टैंड में नगर के प्रथम नागरिक मेयर धीरज बाकलीवाल द्वारा उद्घाटित हुआ।अध्यक्षता श्री सत्य साई सेवा संगठन छत्तीसगढ़ के वाइस प्रेसिडेंट Dr टी रामाराव द्वारा किया गया। विशेष अथिति के रूप में जिला संयोजक संदीप नायडू, नगर निगम के एमआईसी मेंबर दीपक साहू, भोला महोबिया थे। साथ ही समिति के शंकर लाल चंद्राकर, आरके तिवारी, हरिश्चंद ठाकुर, दिलीप ठाकुर, निवास राव, गौरव ठाकुर, रंगदमन राजेंद्र मरकाम, इंद्राणी मिश्रा, मंजू तिवारी, गायत्री ठाकुर, मीरा राजपूत, सुहासिनी राव, पदम् निषाद केआर मुदलियार, प्रशांत डोंगावकर, राजकुमार वर्मा, अजय सोनी आदि उपस्थित थे। विदित हो की श्री सत्य साई सेवा समिति द्वारा प्याऊ सेवा पुराना बस स्टैंड में विगत 17 वर्षों से संचालित है एवम उसके पूर्व रेलवे स्टेशन में अस्थाई रूप से सेवा की जाती रही है।