पंचमी को परमेश्वरी मंदिर में महाआरती में 300 लोग सम्मिलित हुए 

panchami-ko-mahaarati

पंचमी को परमेश्वरी मंदिर में महाआरती में 300 लोग सम्मिलित हुए 

भिलाई। प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर रोज जस गीत, माता सेवा एवं भक्ति संगीत की धूम मची हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में पंचमी के दिन प्रातः "परमेश्वरी मंदिर" में माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया। संध्या समय मां परमेश्वरी की "महाआरती" हुई, जिसमें 100 से अधिक महिलाओं ने अपने घरों से दीयों से सजा कर लाए आरती की थालियों से आरती की। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने मुख्य यजमान के रूप में आरती की। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से दीयों एवं झालरों से सजाया गया था । उल्लेखनीय है कि परमेश्वरी मंदिर में 117 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं।

महाआरती के बाद जस गीत प्रभारी जयश्री देवांगन एवं उनकी टीम ने जस गीतों का गायन किया। साथ ही सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी रामगोपाल देवांगन के नेतृत्व में गायक-गायिकाओं द्वारा आकर्षक भक्ति गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद समिति द्वारा श्रद्धालुओं को विशेष भोग प्रसाद का  वितरण किया गया। 
          आगामी 16 अप्रैल को महाअष्टमी के दिन संध्या समय महाआरती और 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन प्रातः 10.30 बजे सामूहिक विशेष पूजा, हवन एवं भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

पंचमी के अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, वरिष्ठ पदाधिकारी गण दिनेश देवांगन, दयाराम देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, मंगतूराम देवांगन, गोवर्धन देवांगन, होमलाल देवांगन, हरीशचंद्र देवांगन, पुराणिक देवांगन, अशोक देवांगन, कमलेश देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, नोहर सिंह देवांगन, राधारमण देवांगन, झनक देवांगन, रामानंद देवांगन, श्रवण देवांगन, जैतराम देवांगन, नारायण देवांगन, कुंवर सिंह देवांगन, सुरेश देवांगन, जुगल किशोर देवांगन, संतोष देवांगन, मधुर लाल देवांगन, रूपलाल देवांगन, चूरन लाल देवांगन, अनंत देवांगन, शंकर देवांगन, मकरध्वज देवांगन, मुरली देवांगन, दुखू देवांगन, कन्हैया देवांगन, वेणुगोपाल देवांगन, युधिष्ठिर देवांगन, श्रीमती सुमन देवांगन, कल्पना देवांगन, मधुबाला देवांगन, गायत्री देवांगन, कांति देवांगन द्वय, त्रिवेणी देवांगन, दमयंती देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, संगीता देवांगन, सरोज लिमजे, इन्दु देवांगन, अरूणा देवांगन, हेमलता देवांगन, राजेश्वरी देवांगन आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।