भिलाई की बेटी अदिति देवांगन को मैनेजमेंट में मिला 2 एक्सीलेंस अवार्ड
bhilai-ki-beti-aditi-dewangan
भिलाई। जैपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नोएडा कैंपस (दिल्ली) द्वारा आयोजित एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड 2024 सेरेमनी में भिलाई की बेटी अदिति देवांगन को 2 अवार्ड पाने का गौरव हासिल हुआ है। उसे कालेज मैनेजमेंट के द्वारा 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनैजमेन्ट (एम.बी.ए.) के अंतर्गत र्स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट में सब्जेक्ट टॉपर इन टर्म- 4 (2022-24) तथा टर्म टॉपर (बैच टॉपर) (2022-24) के लिए सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर जैपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के डीन व्ही. के. तोमर, डीन एकेडमिक डॉ तरुण धींगरा, डायरेक्टर सुभाज्योति राय, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, प्रोफेसर्स सहित कालेज के छात्र -छात्राएं उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अदिति, देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका सुमन देवांगन की पुत्री है तथा मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा हेतु नोएडा में अध्ययनरत है।अदिति की उपलब्धि पर देवांगन समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।