पार्षद के बेटे की गुंडई: दोस्त के संग सहायक अभियंता को पीटा, दीं गालियां और फाड़ी सरकारी फाइल; पुलिस ने पकड़ा
assistant engineer
भिलाई नगर पुलिस ने सहायक अभियंता से मारपीट करने वाले पार्षद के बेटे समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट की, मां-बहन की गाली दी और सरकारी फाइल फाड़ दी।