लंगूरवीर मंदिर को कब्जा मुक्त करवाने राष्ट्रीय बजरंग दल ने खोला मोर्चा 

app-news

लंगूरवीर मंदिर को कब्जा मुक्त करवाने राष्ट्रीय बजरंग दल ने खोला मोर्चा 

-कब्जा स्थल के सामने प्रदर्शन कर प्रशासन व नर्सिंग होम संचालक को सद्बुद्धि प्रदान करने किया हनुमान चालीसा का पाठ 
दुर्ग। राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ ने आपापुरा वार्ड अंतर्गत स्थित श्री लंगूरवीर  मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से अतिक्रमण हटाने मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर बजरंगियों द्वारा सोमवार को कोठारी नर्सिंग होम के सामने जमकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने शासन- प्रशासन और नर्सिंग होम प्रबंधन को सद्बुद्धि प्रदान करने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से अतिक्रमण हटाने अपनी मांगे दोहराई। प्रदर्शनकारी बजरंगी सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट भी पहुंचे।यहां उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जी साई कृष्णा  राव के नेतृत्व में किया गया। उनका आरोप था कि कोठारी नर्सिंग होम के संचालक द्वारा श्री लंगूरवीर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण कर प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। यह  कृत्य कर कोठारी नर्सिंग होम के संचालक ने भूमि के लिए हुए इकरारनामा का उल्लंघन किया है। 

इकरारनामा में भूमि के उपयोग के लिए शर्तों का स्पष्ट उल्लेख है। नगर निगम द्वारा कोठारी नर्सिंग होम को दिए बिल्डिंग परमिशन में भी इकरारनामा का पालन सुनिश्चित करने का जिक्र किया गया हैं, लेकिन सारे नियमों व शर्तों को दरकिनार कर प्राचीन मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ के मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही बैठक बुलाकर समस्या समाधान के लिए उचित कार्रवाई का बजरंगी को भरोसा दिलाया गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जी साई कृष्णा राव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि श्री लंगूरवीर मंदिर से लोगों की आस्था जुडी हुई है। मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए। जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शासन व प्रशासन को अतिक्रमणकारी के खिलाफ  शीघ्र उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

अगर शासन व प्रशासन राष्ट्रीय बजरंग दल के मांगों की अनदेखी करती है, तो हम खुद मंदिर को अतिक्रमण मुक्त करने बाध्य होंगे। श्री राव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल का 6 वर्ष पूर्व 24 जून को डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने स्थापना की थी। स्थापना दिवस पर बजरंगियों द्वारा भिलाई पावर हाउस से रैली निकल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां श्री लंगूरवीर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार को अतिक्रमण मुक्त करने हुंकार भरी गई। प्रदर्शन में राष्ट्रीय बजरंग दल छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जी साई कृष्णा राव, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रदेश महामंत्री महेंद्र साव, प्रदेश संगठन मंत्री राहुल वाडिवा, बजरंग दल प्रदेश महामंत्री विक्रांत शर्मा, विभाग अध्यक्ष वेणु गोपाल, जिला अध्यक्ष मुकेश सोनकर, जिला महामंत्री शशांक शर्मा, श्री लंगूरवीर मंदिर जीणोद्धार  समिति संरक्षक गोविंद प्रसाद दीक्षित, ट्रस्टी आनंददेव ताम्रकार, नरेंद्र सोनकर, प्रांजल त्रिपाठी के अलावा सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।