छत्तीसगढ़ सराफा एकता पैनल ने जारी किया संकल्प पत्र-मालू

app-news

छत्तीसगढ़ सराफा एकता पैनल ने जारी किया संकल्प पत्र-मालू

रायपुर, 11 जून। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन चुनाव को लेकर आज छत्तीसगढ़ सराफा एकता पैनल ने अपना संकल्प पत्र वरिष्ठजनों की मौजूदगी में जारी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सराफा व्यवसायी श्री भीखमचंद कोचर, श्री शिवराज भंसाली, श्री महावीरचंद बूरड़, श्री चेतन सोनी, हरख मालू, पवन सोनी, संजय कानूगा, प्रकाश गोलछा, हर्षवर्धन जैन व अन्य सराफा व्यवसायी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ सराफा एकता पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमल सोनी (बिलासपुर), महासचिव प्रकाश गोलछा (रायपुर) व हर्षवर्धन जैन (रायपुर) ने कहा कि विकास और विस्तार के लिए बदलाव जरुरी है। हम पद और स्वयं की व्यापारिक स्वार्थहित से बहुत दूर केवल और केवल छत्तीसगढ़ सराफा व्यापारियों की नि:स्वार्थ सेवा के लिए आगे आए है। इसलिए आप सभी से निवेदन है की हमारे पैनल के पक्ष में मतदान कर सेवा का मौका प्रदान करें। सभी सदस्यों को मतदान के लिए 23 जून को अपना परिचय पत्र एवं सराफा का लेटर हेड लाना अनिवार्य होगा। छत्तीसगढ़ सराफा एकता पैनल के चुनाव संचालक हरख मालू और पवन सोनी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि संकल्प पत्र में सराफा व्यापारियों के द्वारा ही सुझाये गए विषयों को शामिल किया गया है ताकि किसी शहर विशेष नहीं बल्कि रायगढ़ से राजनांदगांव और बस्तर से अंबिकापुर तक सभी को एक सूत्र में जोड़ सकें, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन हम सबका है। श्री मालू ने बताया कि संकल्प पत्र में शामिल प्रमुख बिंदु अनेक वर्षों से लंबित रायपुर में भव्य सराफा भवन का निर्माण प्रशासन एवं व्यापारियों के सहयोग से जल्द पूर्ण करवाना। रायपुर के साथ अलग-अलग स्थानों में जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क का निर्माण करना जिससे दूरस्थ क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार सुगम बनाया जा सके। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की वेबसाइट (पोर्टल)के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी हर समय उपलब्ध कराना। व्यापारियों की समस्याओं के हल के लिए शिकायत व सुझाव दर्ज कराने की सुविधा रहेगी। व्यापारियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 247 उपलब्ध रहेगा, जिस पर कार्य चालू है। श्री मालू ने बताया कि व्यापार को सुगम रूप से संचालन करने के लिए शासन की योजनाओं एवं सहयोग का लाभ प्राप्त करना एवं व्यापारियों की परेशानियों का निदान के लिए अपने पूर्ण प्रयासों से प्रशासन की ओर से यथासंभव उचित सहायता प्रदान करना।