छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने दिया संदेश..

app-news

छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने दिया संदेश..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ द्वारा रायपुर नाका दुर्ग के मुक्तिधाम में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर वृक्षारोपण किया एवं विभिन्न समाज वं समस्त जनमानस को पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महेश राव ने कहा कि आज समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा अपनी भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वृक्षों का दोहन किया जा रहा है। प्रकृति के साथ किए जा रहे इस तरह के खिलवाड़ को रोकना हम सबका दायित्व है, ताकि हम सबका परिवार एवं समाज एक स्वच्छ पर्यावरण में जीवन यापन कर सकें। उन्होने जैव विविधता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि विलुप्त स्थिति का खतरा अनेक प्रजातियों के अपने घरों के विनाश के कारण लुप्तप्राय होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। कई प्रजातियां लुप्तप्राय है जिसका अर्थ है कि वे विलुप्त होने के कगार पर है।

हम सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण पर ध्यान केन्द्रीत करना चाहिए, ताकि वृक्षारोपण से एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके। साथ ही वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखें। प्लास्टिक कैरी बेग का उपयोग ना करें।
         इस कार्यक्रम में संरक्षक देवानंद साहू, बाबा सिन्हा, पार्षद अरुण सिंह , राजनांदगांव बाबा भैय्या, प्रवीण वासनिक, अध्यक्ष महेश राव, उपाध्यक्ष रवि गौर, कोषाध्यक्ष विनय ताम्रकार, सचिव संतोष बारले, जेठुराम एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।
          ज्ञात हो छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ द्वारा संचालित कलाकार सेवा समिति दुर्ग द्वारा रायपुर नाका, मुक्तिधाम में मानव सेवा में समर्पित भाव से मुक्तिधाम में व्यवस्था व सौन्दर्यीकरण का कार्य कर रहे हैं।