दुखद: हर्षल थवानी का निधन

app-news

दुखद: हर्षल थवानी का निधन

दुर्ग। नगर पालिका कुम्हारी एवं पाटन के प्रभारी कार्यपालन अभियंता  प्रकाशचन्द्र थवानी  के छोटे सुपुत्र हर्षल थवानी का कल गुरुवार 13 जून  को इलाज के दौरान मुंबई में आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा  15 जून शनिवार को प्रातः 10 बजे निवास स्थान - मीनाक्षी नगर, दुर्ग से पोटिया कला मुक्तिधाम जायेगी। वे स्वप्निल थवानी के भाई थे।