दंतेवाड़ा, 1 मई। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भाग-2 अंतर्गत ओडीएफ स्थायित्व एवं जलवायु अनुकूलन समुदाय (मिशन लाइफ) पर कलेक्ट्रेट के डंकनी सभा कक्ष में जिला स्तरीय अभिसरण संमिलन कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भाग-2 अंतर्गत ग्राम पंचायतो को प्लास्टिक कूड़ा मुक्त, गीला कचरा, सुखा कचरा एवं खतरनाक कचरा की प्रबंधन, अपशिष्ट जल की प्रबंधन, करने हेतु स्वच्छता पर मॉडल ग्राम एवं हरित ग्राम बनाया जाने पर जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सहयोग से प्रयास किया जा रहा है। कार्यशाला में (वॉश) जल स्वच्छता एवं साफ सफाई से सम्बंधित जिले के सभी विभाग के जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी, पंचायत के सरपंच, सचिव एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यशाला के शुरुआत में यूनिसेफ के सहयोगी संस्था एसीई से आये महेश अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भाग-2, ओ डी एफ प्लस एवं मिशन लाइफ (लाइफ कम्युनिटी) पर जानकारी दिया। साथ ही एसीई से ही सुशील कुमार ने जिले के 6 पंचायत छिंदनार, चितालुर, जावांगा, कटेकल्याण, कुआकोंडा, कोडेनार पंचायत का बेस लाइन सर्वे के आंकड़ों को विस्तार पूर्वक साझा किया। जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने इस दौरान स्वच्छता पर जिला स्तर की कार्य योजना तैयार करने हेतु कार्यशाला में भाग लिए सभी अधिकारियों को 7 समूह में बांटकर सात विभिन्न मुद्दे पर समूह चर्चा करने के साथ साथ पंचायत स्तर पर ग्राम के सभी मुख्य हितधारकों की ग्राम की स्वच्छता को लेकर क्या कार्य एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा गया जिससे ग्राम पंचायत के सभी घर, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, एवं सभी शासकीय संस्थाओं में साफ सफाई स्वच्छता नियमित बनी रहे और ग्राम स्वच्छ और सुन्दर दिखे साथ ही स्वच्छ भारत के तहत जिले के पंचायतो को मॉडल पंचायत बनाने का कार्य किया जा सकें। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने समूहवार अपना-अपना कार्ययोजना प्रस्तुतीकरण भी दिए।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत छिन्दनार से आये संध्या शुक्ला, पंचायत सचिव श्री गोदरुराम एवं समूह से संगमबती भारती, मानकदई ठाकुर के द्वारा छिंदनार में स्वच्छता को लेकर एवं प्लास्टिक कूड़ा मुक्त को लेकर पेपर बैग बनाने किये जा रहे कार्यो को, कार्यशाला में साझा किया गया। कार्यशाला की सफल संचालन में जल स्वच्छता एवं साफ सफाई (वॉश) कार्यक्रम दंतेवाड़ा जिला सलाहकार सुरेश कुमार अनन्त एवं पंचायत समन्वयक प्रमुख रूप से मौजूद थे।--
दंतेवाड़ा, 1 मई। जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भाग-2 अंतर्गत ओडीएफ स्थायित्व एवं जलवायु अनुकूलन समुदाय (मिशन लाइफ) पर कलेक्ट्रेट के डंकनी सभा कक्ष में जिला स्तरीय अभिसरण संमिलन कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन की अध्यक्षता में बुधवार को संपन्न हुआ।
ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भाग-2 अंतर्गत ग्राम पंचायतो को प्लास्टिक कूड़ा मुक्त, गीला कचरा, सुखा कचरा एवं खतरनाक कचरा की प्रबंधन, अपशिष्ट जल की प्रबंधन, करने हेतु स्वच्छता पर मॉडल ग्राम एवं हरित ग्राम बनाया जाने पर जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के सहयोग से प्रयास किया जा रहा है। कार्यशाला में (वॉश) जल स्वच्छता एवं साफ सफाई से सम्बंधित जिले के सभी विभाग के जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी, पंचायत के सरपंच, सचिव एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
कार्यशाला के शुरुआत में यूनिसेफ के सहयोगी संस्था एसीई से आये महेश अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) भाग-2, ओ डी एफ प्लस एवं मिशन लाइफ (लाइफ कम्युनिटी) पर जानकारी दिया। साथ ही एसीई से ही सुशील कुमार ने जिले के 6 पंचायत छिंदनार, चितालुर, जावांगा, कटेकल्याण, कुआकोंडा, कोडेनार पंचायत का बेस लाइन सर्वे के आंकड़ों को विस्तार पूर्वक साझा किया। जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने इस दौरान स्वच्छता पर जिला स्तर की कार्य योजना तैयार करने हेतु कार्यशाला में भाग लिए सभी अधिकारियों को 7 समूह में बांटकर सात विभिन्न मुद्दे पर समूह चर्चा करने के साथ साथ पंचायत स्तर पर ग्राम के सभी मुख्य हितधारकों की ग्राम की स्वच्छता को लेकर क्या कार्य एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने को कहा गया जिससे ग्राम पंचायत के सभी घर, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, एवं सभी शासकीय संस्थाओं में साफ सफाई स्वच्छता नियमित बनी रहे और ग्राम स्वच्छ और सुन्दर दिखे साथ ही स्वच्छ भारत के तहत जिले के पंचायतो को मॉडल पंचायत बनाने का कार्य किया जा सकें। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने समूहवार अपना-अपना कार्ययोजना प्रस्तुतीकरण भी दिए।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत छिन्दनार से आये संध्या शुक्ला, पंचायत सचिव श्री गोदरुराम एवं समूह से संगमबती भारती, मानकदई ठाकुर के द्वारा छिंदनार में स्वच्छता को लेकर एवं प्लास्टिक कूड़ा मुक्त को लेकर पेपर बैग बनाने किये जा रहे कार्यो को, कार्यशाला में साझा किया गया। कार्यशाला की सफल संचालन में जल स्वच्छता एवं साफ सफाई (वॉश) कार्यक्रम दंतेवाड़ा जिला सलाहकार सुरेश कुमार अनन्त एवं पंचायत समन्वयक प्रमुख रूप से मौजूद थे।--