कांग्रेस पार्षद मदन व ऋषभ जैन को जारी कारण बताओ नोटिस की असलियत पर उठे सवाल
दुर्ग । दुर्ग जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल के लेटरपैड पर हस्ताक्षर युक्त पार्षदों को जारी कारण बताओ नोटिस के असलियत पर अब सवाल उठने लगे है। आपापुरा वार्ड के पार्षद मदन जैन और गंजपारा वार्ड के पार्षद ऋषभ जैन(बाबू) के नाम से जारी यह कारण बताओ नोटिस बुधवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने से दुर्ग शहर कांग्रेस की राजनीति में खलबली मच गई। वायरल कारण बताओ नोटिस में पार्षद द्वय पर अनुशासनहीन ता का आरोप लगाए गए थे, लेकिन जब पार्षदों व मीडिया ने जारी कारण बताओ नोटिस के संबंध में दुर्ग जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल से जानकारी ली तो उन्होने ऐसे किसी भी प्रकार के कारण बताओ नोटिस आदेश जारी करने से साफ इंकार कर दिया। इधर वरिष्ठ पार्षद मदन जैन का कहना है कि मुझे इस कारण बताओ नोटिस की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली है। जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल का ही हस्ताक्षर है। उनके हस्ताक्षर को मैं 50 साल से देखते आ रहा हूं। जारी कारण बताओं नोटिस से मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। जिसके खिलाफ मैं मानहानि का दावा करुंगा। वहीं गंजपारा वार्ड के पार्षद ऋषभ जैन (बाबू) का कहना है कि मुझे भी इस कारण बताओ नोटिस की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। नोटिस में मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे है, वे सारे बेबुनियाद है। मै कांग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता हूं और हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहुंगा। वायरल कारण बताओ नोटिस मेरे बढ़ते लोकप्रियता के खिलाफ बड़ी साजिश है, जिसका समय आने पर जवाब दिया जाएगा। बहरहाल वायरल कारण बताओ नोटिस को दुर्ग जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल ने जारी करने से साफ इंकार कर दिया है। जिससे इस नोटिस की असलियत को लेकर अब सवाल उठने लगे है।