सड़क के बीच बिजली पोल से टकराया मिनी ट्रक:वायर के खिचाव से एक पोल तिरछा हुआ, 2 पोल गिरे, बाल-बाल बचे लोग

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के श्मशान के पास सिटी पोर्शन रोड पर गुरुवार की रात को एक बेकाबू मिनी ट्रक ने बीच सड़क पर लगे हुए बिजली पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तार खिंचने से रहवासी क्षेत्र में लगे एक के बाद एक बिजली के दो पोल और गिर पड़े। इस दौरान समय रहते बिजली काट दी गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक RJ17 GB 1918 खिलचीपुर से भोजपुर की तरफ तेज रफ्तार के साथ जा रहा था। तब ही हादसा हो गया। इस दौरान बिजली के तार से चिंगारिया गिरने लगी, जिससे लोग डर गए। इसमें से ही एक पोल कच्चे मकान की छत पर गिरा जिससे उसकी छत में लगी लोहे की चद्दर में नुकसान हुआ। वहीं दूसरा पोल एक पेड़ पर गिर पड़ा। वहीं बिजली के पोल पर लगी केबल टूट कर सड़क और एक ट्रैक्टर पर गिर गई। इस दौरान लोगों ने फोन लगा कर बिजली बंद करवा दी, जिससे कोई हादसा न हो। घटना के बाद मौके पर बिजली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे, लेकिन कुछ लोगों ने पोल में टक्कर मारने वाले वाहन चालक को मौके से भगा दिया। कईं महीनों से सड़क के बीच खड़े हैं बिजली पोल खिलचीपुर नगर में सिटी पोर्शन के तहत बनाई गई सड़क के दौरान ठेकेदार द्वारा बिजली का पोल बीच में छोड़कर दोनों तरफ सड़क बना दी। लंबे समय से पोल सड़क के बीच से नहीं हटाने के कारण , निकलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों की जान का खतरा बना रहता है। ख़िलचीपुर नगर में बीच सड़क पर लगे बिजली के पोल से टकरा कराने के कारण कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।

सड़क के बीच बिजली पोल से टकराया मिनी ट्रक:वायर के खिचाव से एक पोल तिरछा हुआ, 2 पोल गिरे, बाल-बाल बचे लोग
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के श्मशान के पास सिटी पोर्शन रोड पर गुरुवार की रात को एक बेकाबू मिनी ट्रक ने बीच सड़क पर लगे हुए बिजली पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तार खिंचने से रहवासी क्षेत्र में लगे एक के बाद एक बिजली के दो पोल और गिर पड़े। इस दौरान समय रहते बिजली काट दी गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक RJ17 GB 1918 खिलचीपुर से भोजपुर की तरफ तेज रफ्तार के साथ जा रहा था। तब ही हादसा हो गया। इस दौरान बिजली के तार से चिंगारिया गिरने लगी, जिससे लोग डर गए। इसमें से ही एक पोल कच्चे मकान की छत पर गिरा जिससे उसकी छत में लगी लोहे की चद्दर में नुकसान हुआ। वहीं दूसरा पोल एक पेड़ पर गिर पड़ा। वहीं बिजली के पोल पर लगी केबल टूट कर सड़क और एक ट्रैक्टर पर गिर गई। इस दौरान लोगों ने फोन लगा कर बिजली बंद करवा दी, जिससे कोई हादसा न हो। घटना के बाद मौके पर बिजली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे, लेकिन कुछ लोगों ने पोल में टक्कर मारने वाले वाहन चालक को मौके से भगा दिया। कईं महीनों से सड़क के बीच खड़े हैं बिजली पोल खिलचीपुर नगर में सिटी पोर्शन के तहत बनाई गई सड़क के दौरान ठेकेदार द्वारा बिजली का पोल बीच में छोड़कर दोनों तरफ सड़क बना दी। लंबे समय से पोल सड़क के बीच से नहीं हटाने के कारण , निकलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों की जान का खतरा बना रहता है। ख़िलचीपुर नगर में बीच सड़क पर लगे बिजली के पोल से टकरा कराने के कारण कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।