रिटायर्ड पुलिस अफसर के यहां चोरी:बेटे की मौत पर ताला लगाकर गांव गए थे,मृत बेटे के यहां से लाखो के जेवर नकदी ले गए

इंदौर के चदंन नगर थाने जाकर एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिसकर्मी का कहना है कि बेटे की मौत के बाद वह उनकी बहू और बच्चो को लेकर अपने गांव गए थे। उन्हें पड़ोसी से जानकारी लगी कि घर में चोरी हाे गई। घर आए तो सब कुछ गायब मिला। चदंन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अलाउद्दीन खां की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। अलाउद्दीन ने बताया कि वह नयापुरा तराना में रहते है। उनका बेटा अनीश अपनी पत्नी अासिफा के साथ ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहता है। कुछ दिन पहले बेटे अनीश का इंतकाल हो गया। जिसमें घर के सभी मेंबर यहां ताला लगाकर पड़ोसी फैजल को चॉबी देकर आ गए। छोटा बेटा फैजल 4 सिंतबर को इंदौर आया। दो दिन रूका फिर घर पर ताला लगाकर तराना आ गया। 6 सितंबर को पडोसी फैजल का कॉल आया। उसने बताया कि दरवाजे पर लगा लॉक टूटा पड़ा है। 7 सितंबर को वह गांव से इंदौर आए। बहू आसिफा को भी साथ लेकर आया। यहां बहू ने अंदर कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। जिसमें अलमारी भी टूटी हुई थी। अलमारी के अंदर से चोरो ने सोने का हार,सोने की इयर रिंग सेट,दो सोने की अंगूठी,एक सोने की नथ,एक जोड सोने के टॉप्स,चांदी की पायल दो जोड,पांच जोड़ चांदी की बिछुडी,छह हाथ घड़िया और नकदी रूपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

रिटायर्ड पुलिस अफसर के यहां चोरी:बेटे की मौत पर ताला लगाकर गांव गए थे,मृत बेटे के यहां से लाखो के जेवर नकदी ले गए
इंदौर के चदंन नगर थाने जाकर एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने चोरी के मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिसकर्मी का कहना है कि बेटे की मौत के बाद वह उनकी बहू और बच्चो को लेकर अपने गांव गए थे। उन्हें पड़ोसी से जानकारी लगी कि घर में चोरी हाे गई। घर आए तो सब कुछ गायब मिला। चदंन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अलाउद्दीन खां की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। अलाउद्दीन ने बताया कि वह नयापुरा तराना में रहते है। उनका बेटा अनीश अपनी पत्नी अासिफा के साथ ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहता है। कुछ दिन पहले बेटे अनीश का इंतकाल हो गया। जिसमें घर के सभी मेंबर यहां ताला लगाकर पड़ोसी फैजल को चॉबी देकर आ गए। छोटा बेटा फैजल 4 सिंतबर को इंदौर आया। दो दिन रूका फिर घर पर ताला लगाकर तराना आ गया। 6 सितंबर को पडोसी फैजल का कॉल आया। उसने बताया कि दरवाजे पर लगा लॉक टूटा पड़ा है। 7 सितंबर को वह गांव से इंदौर आए। बहू आसिफा को भी साथ लेकर आया। यहां बहू ने अंदर कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। जिसमें अलमारी भी टूटी हुई थी। अलमारी के अंदर से चोरो ने सोने का हार,सोने की इयर रिंग सेट,दो सोने की अंगूठी,एक सोने की नथ,एक जोड सोने के टॉप्स,चांदी की पायल दो जोड,पांच जोड़ चांदी की बिछुडी,छह हाथ घड़िया और नकदी रूपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।