सिडनी हमले में निशाने पर कौन था ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सिडनी के मॉल में चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति के निशाने पर महिलाएं थीं. 40 वर्षीय जोएल कॉची ने शनिवार को भीड़भाड़ वाले वेस्टफ़ील्ड बोंडी जंक्शन कॉम्प्लेक्स में चाकू से हमला किया था. इस हमले में मारे जाने वाले छह लोगों में से पांच महिलाएं हैं. एक बच्ची समेत कई लोग इस हमले में घायल हुए हैं. न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर ने ऑस्ट्रेलियाई प्रसारक एबीसी न्यूज़ से कहा है कि ज़ाहिर तौर पर कॉची ने महिलाओं को निशाना बनाया. इस हमले में 30 वर्षीय सुरक्षा गार्ड फ़राज़ ताहिर की भी मौत हो गई थी. फ़राज़ ताहिर ने हमलावर को रोकने की कोशिश की थी. फ़राज़ ताहिर एक शरणार्थी थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया आए हुए लंबा समय नहीं हुआ था. फ़राज़ ताहिर इस हमले में मारे गए एकमात्र पुरुष हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा, वीडियो में सबकुछ स्पष्ट है. मैं भी ये देख पा रहा हूं, जांचकर्ता भी ये देख पा रहे हैं कि हमलावर ने महिलाओं को निशाना बनाया और पुरुषों को छोड़ दिया. अधिकारियों ने हमले के बाद कहा था कि इस हमले की वजह हमलावर की मानसिक सेहत भी हो सकती है.(bbc.com/hindi)

सिडनी हमले में निशाने पर कौन था ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि सिडनी के मॉल में चाकू से हमला करने वाले व्यक्ति के निशाने पर महिलाएं थीं. 40 वर्षीय जोएल कॉची ने शनिवार को भीड़भाड़ वाले वेस्टफ़ील्ड बोंडी जंक्शन कॉम्प्लेक्स में चाकू से हमला किया था. इस हमले में मारे जाने वाले छह लोगों में से पांच महिलाएं हैं. एक बच्ची समेत कई लोग इस हमले में घायल हुए हैं. न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर ने ऑस्ट्रेलियाई प्रसारक एबीसी न्यूज़ से कहा है कि ज़ाहिर तौर पर कॉची ने महिलाओं को निशाना बनाया. इस हमले में 30 वर्षीय सुरक्षा गार्ड फ़राज़ ताहिर की भी मौत हो गई थी. फ़राज़ ताहिर ने हमलावर को रोकने की कोशिश की थी. फ़राज़ ताहिर एक शरणार्थी थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया आए हुए लंबा समय नहीं हुआ था. फ़राज़ ताहिर इस हमले में मारे गए एकमात्र पुरुष हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा, वीडियो में सबकुछ स्पष्ट है. मैं भी ये देख पा रहा हूं, जांचकर्ता भी ये देख पा रहे हैं कि हमलावर ने महिलाओं को निशाना बनाया और पुरुषों को छोड़ दिया. अधिकारियों ने हमले के बाद कहा था कि इस हमले की वजह हमलावर की मानसिक सेहत भी हो सकती है.(bbc.com/hindi)