वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे एडमंडो गोंज़ालेज़ ने देश छोड़ने के बाद क्या कहा

वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे विपक्षी नेता एडमंडो गोंज़ालेज़ ने लोकतंत्र के लिए लड़ते रहने की बात कही है. गोंज़ालेज़ ने रविवार को वेनेजुएला को छोड़ दिया था और उन्होंने स्पेन में राजनीतिक शरण ली है. वेनेजुएला से निकलने से पहले गोंज़ालेज़ कई हफ़्तों तक काराकास स्थित स्पेन के ही दूतावास में छिपे हुए थे. वेनेजुएला में 28 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बाद से ही राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. इस चुनावी नतीजे में निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया गया था. वेनेजुएला में गोंज़ालेज़ की प्रेस टीम की तरफ़ से उनका एक ऑडियो मैसेज भी जनता के बीच प्रसारित किया जा रहा है. इस मैसेज में वे कह रहे हैं कि हम आज़ादी के लिए अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे और वेनेजुएला में जल्द ही लोकतंत्र को दोबारा स्थापित करेंगे. गोंज़ालेज़ के स्पेन निकलने से पहले उनकी गिरफ़्तारी का वारंट भी जारी कर दिया गया था. उन पर सरकार के ख़िलाफ़ साजिश रचने और दूसरे गंभीर इल्ज़ाम लगाए गए थे. स्पेन पहुंचने पर अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए गोंज़ालेज़ ने कहा, दबावों और धमकियों की वजह से मुझे वेनेजुएला छोड़ना पड़ा.(bbc.com/hindi) वहीं वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गोंज़ालेज़ को इसलिए देश छोड़ना पड़ा क्योंकि उनकी जान ख़तरे में थी.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे एडमंडो गोंज़ालेज़ ने देश छोड़ने के बाद क्या कहा
वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे विपक्षी नेता एडमंडो गोंज़ालेज़ ने लोकतंत्र के लिए लड़ते रहने की बात कही है. गोंज़ालेज़ ने रविवार को वेनेजुएला को छोड़ दिया था और उन्होंने स्पेन में राजनीतिक शरण ली है. वेनेजुएला से निकलने से पहले गोंज़ालेज़ कई हफ़्तों तक काराकास स्थित स्पेन के ही दूतावास में छिपे हुए थे. वेनेजुएला में 28 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बाद से ही राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. इस चुनावी नतीजे में निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया गया था. वेनेजुएला में गोंज़ालेज़ की प्रेस टीम की तरफ़ से उनका एक ऑडियो मैसेज भी जनता के बीच प्रसारित किया जा रहा है. इस मैसेज में वे कह रहे हैं कि हम आज़ादी के लिए अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे और वेनेजुएला में जल्द ही लोकतंत्र को दोबारा स्थापित करेंगे. गोंज़ालेज़ के स्पेन निकलने से पहले उनकी गिरफ़्तारी का वारंट भी जारी कर दिया गया था. उन पर सरकार के ख़िलाफ़ साजिश रचने और दूसरे गंभीर इल्ज़ाम लगाए गए थे. स्पेन पहुंचने पर अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए गोंज़ालेज़ ने कहा, दबावों और धमकियों की वजह से मुझे वेनेजुएला छोड़ना पड़ा.(bbc.com/hindi) वहीं वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गोंज़ालेज़ को इसलिए देश छोड़ना पड़ा क्योंकि उनकी जान ख़तरे में थी.