रातभर हुई बारिश के चलते नदियों ने रोका रास्ता:रपटों के ऊपर से निकला पानी, माचक और अजनाल उफान पर

हरदा जिले में शुक्रवार रात को हुई लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई हैं। जिसके चलते कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जिसके चलते राहगीरों को रपटों से पानी उतरने का इंतजार करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाली नदियों में पानी बढ़ने से रोलगांव के पास सिराली मार्ग, फुलडी के पास रहटगांव मार्ग एवं महेंद्रगांव में माचक नदी के उफान पर आने से सड़क मार्ग करीब तीन घण्टे से ज्यादा समय के लिए बंद रहा। उधर, रोलगांव के पास माचक नदी में पानी बढ़ने से पुल के दोनों तरफ राहगीरों और वाहनों की कतार लग गई। प्रशासन ने नदी में पानी बढ़ने के चलते अस्थाई पुल के दोनों साइड में बैरिकेड्स लगा दिए थे। उधर महेंद्रगांव में पुल पर पानी आने के दौरान कुछ ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर नदी के तेज बहाव में जा रही लकड़ियों को पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसे रोकने के लिए सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। उधर, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते माचक नदी में पानी बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। पिछले 24 घंटों में जिले में 30.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज जिले में गत चौबीस घंटों में 30.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 33.0 मि.मी., टिमरनी में 10.4 मि.मी., खिरकिया में 16.4 मि.मी., रहटगांव में 47.2 मि.मी. व सिराली में 44.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक जिले में 736.9 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 800.9 मि.मी., टिमरनी में 646 मि.मी., खिरकिया में 656 मि.मी.,रहटगांव में 804.4 मि.मी. व सिराली में 761.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष 24 अगस्त तक 695.4 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी।

रातभर हुई बारिश के चलते नदियों ने रोका रास्ता:रपटों के ऊपर से निकला पानी, माचक और अजनाल उफान पर
हरदा जिले में शुक्रवार रात को हुई लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई हैं। जिसके चलते कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। जिसके चलते राहगीरों को रपटों से पानी उतरने का इंतजार करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाली नदियों में पानी बढ़ने से रोलगांव के पास सिराली मार्ग, फुलडी के पास रहटगांव मार्ग एवं महेंद्रगांव में माचक नदी के उफान पर आने से सड़क मार्ग करीब तीन घण्टे से ज्यादा समय के लिए बंद रहा। उधर, रोलगांव के पास माचक नदी में पानी बढ़ने से पुल के दोनों तरफ राहगीरों और वाहनों की कतार लग गई। प्रशासन ने नदी में पानी बढ़ने के चलते अस्थाई पुल के दोनों साइड में बैरिकेड्स लगा दिए थे। उधर महेंद्रगांव में पुल पर पानी आने के दौरान कुछ ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर नदी के तेज बहाव में जा रही लकड़ियों को पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसे रोकने के लिए सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। उधर, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते माचक नदी में पानी बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। पिछले 24 घंटों में जिले में 30.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज जिले में गत चौबीस घंटों में 30.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 33.0 मि.मी., टिमरनी में 10.4 मि.मी., खिरकिया में 16.4 मि.मी., रहटगांव में 47.2 मि.मी. व सिराली में 44.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक जिले में 736.9 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 800.9 मि.मी., टिमरनी में 646 मि.मी., खिरकिया में 656 मि.मी.,रहटगांव में 804.4 मि.मी. व सिराली में 761.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष 24 अगस्त तक 695.4 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी।