युवा चेम्बर की मतदान जागरूकता बाईक रैली 20 को

रायपुर, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज युवा चेम्बर के युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सहप्रभारी निलेश मूंधड़ा, प्रदेश महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि युवा चेम्बर की बैठक चेम्बर कार्यालय रायपुर में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली विशाल बाईक रैली हेतु आयोजित की गई। युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव (चुनाव का पर्व- देश का गर्व) में व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा शत्- प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु युवा चेम्बर द्वारा शनिवार 20 अप्रेल को प्रात: 7.30 बजे बाईक रैली निकाली जावेगी। बाईक रैली मरीन ड्राइव से प्रारंभ होकर देवेन्द्रनगर, फाफाडीह, स्टेशन रोड, बुढ़ातालाब, सदर बाजार होते हुए जयस्तंभ चैक में समाप्त होगी। बैठक में युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सहप्रभारी निलेश मूंधड़ा, महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष- राकेश सोमानी ,समीर वंश्यानी, विपुल पटेल, प्रवीण मालू, जोगेंद्र नागवानी, मंत्री- हिमांशु वर्मा, विजय भक्तानी, अविनाश खेतपाल, जयंत मोहता, युवा कैट महामंत्री- अमर ढिंगानी, युवा कैट कोषाध्यक्ष-विजय पटेल, राघव पटेल, मयूर पटेल, किशन पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। होने वाली बाइक रैली का समय सुबह 9.30 किया गया है। रैली का शुभारंभ जिलाधीश श्री गौरव कुमार सिंह सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस रायपुर संतोष कुमार सिंह नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप एवम चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी सहित पूरी टीम द्वारा किया जाएगा।

युवा चेम्बर की मतदान जागरूकता बाईक रैली 20 को
रायपुर, 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज युवा चेम्बर के युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सहप्रभारी निलेश मूंधड़ा, प्रदेश महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि युवा चेम्बर की बैठक चेम्बर कार्यालय रायपुर में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली विशाल बाईक रैली हेतु आयोजित की गई। युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव (चुनाव का पर्व- देश का गर्व) में व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा शत्- प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु युवा चेम्बर द्वारा शनिवार 20 अप्रेल को प्रात: 7.30 बजे बाईक रैली निकाली जावेगी। बाईक रैली मरीन ड्राइव से प्रारंभ होकर देवेन्द्रनगर, फाफाडीह, स्टेशन रोड, बुढ़ातालाब, सदर बाजार होते हुए जयस्तंभ चैक में समाप्त होगी। बैठक में युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सहप्रभारी निलेश मूंधड़ा, महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष- राकेश सोमानी ,समीर वंश्यानी, विपुल पटेल, प्रवीण मालू, जोगेंद्र नागवानी, मंत्री- हिमांशु वर्मा, विजय भक्तानी, अविनाश खेतपाल, जयंत मोहता, युवा कैट महामंत्री- अमर ढिंगानी, युवा कैट कोषाध्यक्ष-विजय पटेल, राघव पटेल, मयूर पटेल, किशन पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। होने वाली बाइक रैली का समय सुबह 9.30 किया गया है। रैली का शुभारंभ जिलाधीश श्री गौरव कुमार सिंह सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस रायपुर संतोष कुमार सिंह नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप एवम चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी सहित पूरी टीम द्वारा किया जाएगा।