माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी-51 द्वारा रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई निःशुल्क जल सेवा

रायपुर, 20 मई। भीषण गर्मी आते ही स्टेशनों पर पीने योग्य पानी की मांग बढ़ने लग जाती है। भीषण गर्मी के दौरान यात्रियों के लिए पीने के पानी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी सभा एवम माहेश्वरी 51 जैसी समाज सेवी संस्थाएं सेवा भावना से निः शुल्क जल सेवा का कार्य कर रही है। संस्था द्वारा ट्रेन के स्टेशन पर आते ही यात्रियो को जनरल बोगी एवम स्लीपर पर ठंडा पानी पिलाने एवं खाली बोटल में ठंडा पानी भरने,स्टेशन में भी यात्रियो को पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है । रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे , रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को ठंडा पानी निः शुल्क उपलब्ध करना ही संस्था का उद्देश्य है । सेवा कार्य मे माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी 51 के गणमान्य समाज सेवी उपस्थित होकर सेवा कार्य किये।

माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी-51 द्वारा रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई निःशुल्क जल सेवा
रायपुर, 20 मई। भीषण गर्मी आते ही स्टेशनों पर पीने योग्य पानी की मांग बढ़ने लग जाती है। भीषण गर्मी के दौरान यात्रियों के लिए पीने के पानी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी सभा एवम माहेश्वरी 51 जैसी समाज सेवी संस्थाएं सेवा भावना से निः शुल्क जल सेवा का कार्य कर रही है। संस्था द्वारा ट्रेन के स्टेशन पर आते ही यात्रियो को जनरल बोगी एवम स्लीपर पर ठंडा पानी पिलाने एवं खाली बोटल में ठंडा पानी भरने,स्टेशन में भी यात्रियो को पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है । रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे , रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को ठंडा पानी निः शुल्क उपलब्ध करना ही संस्था का उद्देश्य है । सेवा कार्य मे माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी 51 के गणमान्य समाज सेवी उपस्थित होकर सेवा कार्य किये।