मिशिगन स्कूल में गोलीबारी करने वाले युवक के माता-पिता को हुई जेल

अमेरिका के मिशिगन में गोलीबारी करने वाले एक किशोर के माता-पिता को अदालत ने 10 और 15 साल की कैद की सज़ा सुनाई है. इस गोलीबारी में चार छात्रों की मौत हुई थी. पहले बच्चे के माता-पिता के लिए सात साल की सज़ा का सुझाव दिया गया लेकिन अभियोजन पक्ष ने इसे बढ़ाने की मांग की थी. जेम्स और जेनिफ़र क्रम्बली मंगलवार को सज़ा के एलान के समय अदालत में पेश हुए थे. दोनों ने अपने बेटे के हमले के प्रति खेद जताया. एक ऐतिहासिक मामले में जूरी के सदस्यों ने एथान क्रम्बली के माता-पिता को उनके बेटे के किए कत्लेआम का गैर-इरादतन दोषी पाया. जज शेरील मैथ्यूज़ ने कहा कि माता-पिता को दी गई 10 और 15 साल की कैद भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने में मदद करेगा. अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया था कि बच्चे के माता पिता ने साफ़ तौर पर अपने बेटे की गिरते मानसिक स्वास्थ्य को अनदेखा किया. साथ ही साल 2021 में हुए हमले के लिए युवक ने जिस बंदूक का इस्तेमाल किया था, वह भी माता-पिता ने ही खरीद के दी थी. हमले के समय युवक की उम्र 15 साल थी और उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड हाई स्कूल में सेमी-ऑटोमैटिक बंदूक से गोलीबारी की थी, जिसमें चार छात्रों की मौत हुई थी और सात घायल हुए थे. फिलहाल ये युवक बिना पैरोल के मिली सज़ा के तहत जेल में है.(bbc.com/hindi)

मिशिगन स्कूल में गोलीबारी करने वाले युवक के माता-पिता को हुई जेल
अमेरिका के मिशिगन में गोलीबारी करने वाले एक किशोर के माता-पिता को अदालत ने 10 और 15 साल की कैद की सज़ा सुनाई है. इस गोलीबारी में चार छात्रों की मौत हुई थी. पहले बच्चे के माता-पिता के लिए सात साल की सज़ा का सुझाव दिया गया लेकिन अभियोजन पक्ष ने इसे बढ़ाने की मांग की थी. जेम्स और जेनिफ़र क्रम्बली मंगलवार को सज़ा के एलान के समय अदालत में पेश हुए थे. दोनों ने अपने बेटे के हमले के प्रति खेद जताया. एक ऐतिहासिक मामले में जूरी के सदस्यों ने एथान क्रम्बली के माता-पिता को उनके बेटे के किए कत्लेआम का गैर-इरादतन दोषी पाया. जज शेरील मैथ्यूज़ ने कहा कि माता-पिता को दी गई 10 और 15 साल की कैद भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने में मदद करेगा. अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया था कि बच्चे के माता पिता ने साफ़ तौर पर अपने बेटे की गिरते मानसिक स्वास्थ्य को अनदेखा किया. साथ ही साल 2021 में हुए हमले के लिए युवक ने जिस बंदूक का इस्तेमाल किया था, वह भी माता-पिता ने ही खरीद के दी थी. हमले के समय युवक की उम्र 15 साल थी और उन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड हाई स्कूल में सेमी-ऑटोमैटिक बंदूक से गोलीबारी की थी, जिसमें चार छात्रों की मौत हुई थी और सात घायल हुए थे. फिलहाल ये युवक बिना पैरोल के मिली सज़ा के तहत जेल में है.(bbc.com/hindi)