बाल्टीमोर हादसा: लापता 6 श्रमिकों में से दो के शव बरामद

अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में हुए हादसे के बाद जारी रिकवरी अभियान में अमेरिकी पुलिस ने दो शव बरामद किए हैं. दोनों शव पानी में 25 फुट नीचे एक लाल पिकअप ट्रक में फंसे पाए गए हैं. शवों की पहचान बाल्टीमोर के 35 वर्षीय एलेजांद्रो हर्नांडेज़ फ़्यूएंटेस और डंडालक के 26 वर्षीय डोरलियन कैस्टिलो कैबरेरा के रूप में की गई है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारी उन सभी 6 श्रमिकों के शव की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें मृत घोषित किया जा चुका है. ये सभी श्रमिक हादसे के वक़्त पुल पर गड्ढों को भरने के काम में जुटे थे और जहाज़ के पुल से टकराने के बाद पानी में गिर गए थे. मालवाहक जहाज़ से डेटा रिकॉर्डर भी बरामद किया गया है. जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि इससे हादसे के बारे में और जानकारियां सामने आएंगी.(bbc.com/hindi)

बाल्टीमोर हादसा: लापता 6 श्रमिकों में से दो के शव बरामद
अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में हुए हादसे के बाद जारी रिकवरी अभियान में अमेरिकी पुलिस ने दो शव बरामद किए हैं. दोनों शव पानी में 25 फुट नीचे एक लाल पिकअप ट्रक में फंसे पाए गए हैं. शवों की पहचान बाल्टीमोर के 35 वर्षीय एलेजांद्रो हर्नांडेज़ फ़्यूएंटेस और डंडालक के 26 वर्षीय डोरलियन कैस्टिलो कैबरेरा के रूप में की गई है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारी उन सभी 6 श्रमिकों के शव की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें मृत घोषित किया जा चुका है. ये सभी श्रमिक हादसे के वक़्त पुल पर गड्ढों को भरने के काम में जुटे थे और जहाज़ के पुल से टकराने के बाद पानी में गिर गए थे. मालवाहक जहाज़ से डेटा रिकॉर्डर भी बरामद किया गया है. जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि इससे हादसे के बारे में और जानकारियां सामने आएंगी.(bbc.com/hindi)