बिजली गुल, अंधेरे में चूहा मार दवा का सेवन

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 12 मई। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में बारिश के चलते अचानक बिजली गुल हो गई। इसी बीच अंधेरे के कारण किचन में पानी के साथ घोलकर रखे चूहा मार दवा का एक महिला ने सेवन कर लिया। अब महिला को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। कोण्डागांव में रविवार को झमाझम बारिश हुई है। अचानक हुई बारिश से बिजली गुल हो गई। इसी बीच नगर के मरारपारा निवासी 31 वर्षीय प्रमिला पटेल किचन में पानी में घोलकर रखे चूहा मार दवा को गलती से पी ली है। चूहा मार दवा पीने की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी, देसी तरीके से उसे उल्टी करवाया गया, जिसके बाद ऐतिहातन उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। फिलहाल प्रमिला का उपचार जिला अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में किया गया है।

बिजली गुल, अंधेरे में चूहा मार दवा का सेवन
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 12 मई। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में बारिश के चलते अचानक बिजली गुल हो गई। इसी बीच अंधेरे के कारण किचन में पानी के साथ घोलकर रखे चूहा मार दवा का एक महिला ने सेवन कर लिया। अब महिला को कोण्डागांव के जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। कोण्डागांव में रविवार को झमाझम बारिश हुई है। अचानक हुई बारिश से बिजली गुल हो गई। इसी बीच नगर के मरारपारा निवासी 31 वर्षीय प्रमिला पटेल किचन में पानी में घोलकर रखे चूहा मार दवा को गलती से पी ली है। चूहा मार दवा पीने की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी, देसी तरीके से उसे उल्टी करवाया गया, जिसके बाद ऐतिहातन उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। फिलहाल प्रमिला का उपचार जिला अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में किया गया है।