थाईलैंड में एक्टिविस्ट की मौत, राजशाही के अपमान का था आरोप

थाईलैंड में राजशाही के अपमान के आरोप में हिरासत में चल रहीं एक्टिविस्ट नेतीपर्न सानेसांगखोम का निधन हो गया है. वो 28 साल की थीं और बीते कुछ महीनों से भूख हड़ताल पर थीं. नेतीपर्न सानेसांगखोम को बंग के नाम से भी जाना जाता है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नेतीपर्न के दिल ने अचानक काम करना बंद कर दिया. नेतीपर्न 26 जनवरी से हिरासत में थीं. उन पर सात मामलों में केस दर्ज हुए थे. इनमें से दो मामले राजशाही का अपमान करने से जुड़े हुए थे. नेतीपर्न थाईलैंड की न्यायिक व्यवस्था में सुधारों की मांग कर रही थीं. हिरासत में लिए जाने के बाद से वो हड़ताल पर थीं. थाईलैंड दुनिया के उन देशों में शुमार है जहां राजतंत्र का अपमान करने पर बेहद कठोर सज़ा दी जाती है.(bbc.com/hindi)

थाईलैंड में एक्टिविस्ट की मौत, राजशाही के अपमान का था आरोप
थाईलैंड में राजशाही के अपमान के आरोप में हिरासत में चल रहीं एक्टिविस्ट नेतीपर्न सानेसांगखोम का निधन हो गया है. वो 28 साल की थीं और बीते कुछ महीनों से भूख हड़ताल पर थीं. नेतीपर्न सानेसांगखोम को बंग के नाम से भी जाना जाता है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नेतीपर्न के दिल ने अचानक काम करना बंद कर दिया. नेतीपर्न 26 जनवरी से हिरासत में थीं. उन पर सात मामलों में केस दर्ज हुए थे. इनमें से दो मामले राजशाही का अपमान करने से जुड़े हुए थे. नेतीपर्न थाईलैंड की न्यायिक व्यवस्था में सुधारों की मांग कर रही थीं. हिरासत में लिए जाने के बाद से वो हड़ताल पर थीं. थाईलैंड दुनिया के उन देशों में शुमार है जहां राजतंत्र का अपमान करने पर बेहद कठोर सज़ा दी जाती है.(bbc.com/hindi)