ट्रक से एक क्विंटल गांजा जब्त, यूपी के 2 बंदी, मुख्य आरोपी फरार

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव,27 मई। ट्रक से गांजा तस्करी करते उत्तरप्रदेश के 2 आरोपियों को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जब्त गांजा एक क्विंटल दस किलो की कीमत ग्यारह लाख रूपए आंकी गई है। मुख्य आरोपी फरसगांव निवासी जिम संचालक सुब्रत रॉय उर्फ सुब्बो फरार है। पुलिस के अनुसार 26 मई को मोबाईल से मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक क्रमांक सीजी-04 जेसी-9732 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर बिजली आफिस के सामने एनएच 30 मेन रोड फरसगांव में नाकेबंदी की गई। मुखबिर के बताए अनुसार ट्रक सीजी-04 जेसी-9732 को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। ट्रक के केबिन के पीछे विशेष रूप से बनाए बॉक्स में 22 पैकेट गांजा मिला। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सतीशचंद्र प्रजापति कोण्डरा जिला हाथरस (उत्तरप्रदेश) एवं शुभम सिंह पटेल लबेद, जिला- चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) का निवासी होना बताए। आरोपियों ने बताया, फरसगांव निवासी सुब्रत रॉय उर्फ सुब्बो जिम संचालक उससे दो माह पहले मिला था तथा बोला जगदलपुर से गिट्टी गाड़ी रायपुर चलाना है तथा उसमें गांजा लाना है, वह लालच में आकर तैयार हो गया तथा हर ट्रिप का उसे 20.000 रूपए नगद देता था। सुब्रत रॉय पूर्व से ही गांजा तस्करी कराता था तथा रायपुर, धमतरी अन्य जगहों में छोडऩे बोलता था। आरोपियों के कब्जे से एक क्विंटल 10 किलो गांजा एवं एक हरा लाल रंग का दस चक्का ट्रक जब्त किया गया। गांजा की कुल कीमत ग्यारह लाख रूपए) एवं जब्त ट्रक की कीमत सात लाख रूपए, कुल जुमला रकम अठारह लाख रूपए जब्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत् कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

ट्रक से एक क्विंटल गांजा जब्त, यूपी के 2 बंदी, मुख्य आरोपी फरार
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव,27 मई। ट्रक से गांजा तस्करी करते उत्तरप्रदेश के 2 आरोपियों को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जब्त गांजा एक क्विंटल दस किलो की कीमत ग्यारह लाख रूपए आंकी गई है। मुख्य आरोपी फरसगांव निवासी जिम संचालक सुब्रत रॉय उर्फ सुब्बो फरार है। पुलिस के अनुसार 26 मई को मोबाईल से मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक क्रमांक सीजी-04 जेसी-9732 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर बिजली आफिस के सामने एनएच 30 मेन रोड फरसगांव में नाकेबंदी की गई। मुखबिर के बताए अनुसार ट्रक सीजी-04 जेसी-9732 को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। ट्रक के केबिन के पीछे विशेष रूप से बनाए बॉक्स में 22 पैकेट गांजा मिला। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सतीशचंद्र प्रजापति कोण्डरा जिला हाथरस (उत्तरप्रदेश) एवं शुभम सिंह पटेल लबेद, जिला- चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) का निवासी होना बताए। आरोपियों ने बताया, फरसगांव निवासी सुब्रत रॉय उर्फ सुब्बो जिम संचालक उससे दो माह पहले मिला था तथा बोला जगदलपुर से गिट्टी गाड़ी रायपुर चलाना है तथा उसमें गांजा लाना है, वह लालच में आकर तैयार हो गया तथा हर ट्रिप का उसे 20.000 रूपए नगद देता था। सुब्रत रॉय पूर्व से ही गांजा तस्करी कराता था तथा रायपुर, धमतरी अन्य जगहों में छोडऩे बोलता था। आरोपियों के कब्जे से एक क्विंटल 10 किलो गांजा एवं एक हरा लाल रंग का दस चक्का ट्रक जब्त किया गया। गांजा की कुल कीमत ग्यारह लाख रूपए) एवं जब्त ट्रक की कीमत सात लाख रूपए, कुल जुमला रकम अठारह लाख रूपए जब्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत् कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।