जनता को नींबू काटने वाला नहीं सडक़ बनाने वाला सांसद चाहिए -बैज

छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 3 अप्रैल। कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की नामांकन रैली में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हम नींबू काटने वाले पर विश्वास नहीं करते। भाजपा ने नींबू काटने वाले को प्रत्याशी बनाया है तो हमने सडक़ बनाने और विकास करने वाले को मैदान में उतारा है। देश का काला धन लाने के वादे पर दस साल पहले सत्ता में आई भाजपा की सरकार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आड़े हाथों लिया। नामांकन रैली के बाद पुराने कम्यूनिटी हॉल में आयोजित सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों को कांग्रेस के वक्ताओं ने संबोधित किया। भाजपा का प्रत्याशी भोजराज नाग है, उससे तुलना करते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के पास नाग है तो हमारा प्रत्याशी नेवला है। अर्थात उसके मुकाबले में भारी है। उनके बैगा होने की बात पर उन्होंने कहा कि नीबू संतरा काटने से कुछ नहीं होगा। एक तरफ भूत भगाने वाला है, दूसरी तरफ सडक़ बनाने वाले हैं। भाजपा ने नीबू काटने वाले को प्रत्याशी बनाया है। हमारे पास विकास करने वाला है। भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता ने जनता के बीच में झूठ बोलने काम किया कि हमारी सरकार बनेगी काला धन वापस लाएंगे। मगर कहां गया काला धन। उपर से देश का रूपया डॉलर के मुकाबले औंधे मुह गिर गया है। कांग्रेस की सरकार बनेगी पूरे किसानों का कर्ज माफी का काम फिर से कांग्रेस की सरकार करने वाली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी डबल करेगी। देष में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीब और मध्यम वर्ग के विकास के लिए काम करेगी। भारतीयजनता पार्टी जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई उसके बाद उन मुद्दों को दर्किनार कर दिया है । उन्होंने कहा था कि हम सरकार में आएंगे तो काला धन वापस लाएंगे। मगर दस साल के षासन में डॉलर का मुकाबले रुपया नीचे गिर गया है। युवाओं को नौकरी देने की बात भी झूठ निकली। कोरोना काल में ताली बजाओ, मोमबत्ती जलाओ टॉर्च जलाओ कहते रहे और चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाते रहे। और वे चंदा लेते रहे। छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार ने जनता को बर्बाद कर दिया। छत्तीसगढ़ के किसानों , युवाओं ,माता बहनों को बर्बाद कर दिया। महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने के बाद भी उन्हें केवल 1 ही महिने का ही पैसा मिला है। अब तक दिसंबर जनवरी फरवरी 3 महीना का पैसा मिलना चाहिए था। सभा को पूर्व राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम, विधायक सावित्री मंडावी , संगीता सिन्हा , अंबिका मरकाम, अनिला भेडिय़ा, कुंवर सिंह निषाद आदि ने संबोधित किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की नामांकन रैली पुराना कम्युनिटी हॉल से राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम, विधायकद्वय सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर, संगीता सिन्हा बालौद, अंबिका मरकाम सिहावा, अनिला भेडिय़ा डौंडीलोहारा, कुंवर निशाध गुंडरदेही, जिलापंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, पूर्व मंत्री गंगा पोटाई, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, शंकर ध्रुवा, संतराम नेताम,लक्ष्मी ध्रुव, जिला कांगे्रस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम आदि पहुंचे । रैली के बाद पुराना कम्यूनिटी हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेसी सभी ब्लॉक अध्यक्ष जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।

जनता को नींबू काटने वाला नहीं सडक़ बनाने वाला सांसद चाहिए -बैज
छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 3 अप्रैल। कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की नामांकन रैली में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हम नींबू काटने वाले पर विश्वास नहीं करते। भाजपा ने नींबू काटने वाले को प्रत्याशी बनाया है तो हमने सडक़ बनाने और विकास करने वाले को मैदान में उतारा है। देश का काला धन लाने के वादे पर दस साल पहले सत्ता में आई भाजपा की सरकार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आड़े हाथों लिया। नामांकन रैली के बाद पुराने कम्यूनिटी हॉल में आयोजित सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों को कांग्रेस के वक्ताओं ने संबोधित किया। भाजपा का प्रत्याशी भोजराज नाग है, उससे तुलना करते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के पास नाग है तो हमारा प्रत्याशी नेवला है। अर्थात उसके मुकाबले में भारी है। उनके बैगा होने की बात पर उन्होंने कहा कि नीबू संतरा काटने से कुछ नहीं होगा। एक तरफ भूत भगाने वाला है, दूसरी तरफ सडक़ बनाने वाले हैं। भाजपा ने नीबू काटने वाले को प्रत्याशी बनाया है। हमारे पास विकास करने वाला है। भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता ने जनता के बीच में झूठ बोलने काम किया कि हमारी सरकार बनेगी काला धन वापस लाएंगे। मगर कहां गया काला धन। उपर से देश का रूपया डॉलर के मुकाबले औंधे मुह गिर गया है। कांग्रेस की सरकार बनेगी पूरे किसानों का कर्ज माफी का काम फिर से कांग्रेस की सरकार करने वाली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी डबल करेगी। देष में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीब और मध्यम वर्ग के विकास के लिए काम करेगी। भारतीयजनता पार्टी जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई उसके बाद उन मुद्दों को दर्किनार कर दिया है । उन्होंने कहा था कि हम सरकार में आएंगे तो काला धन वापस लाएंगे। मगर दस साल के षासन में डॉलर का मुकाबले रुपया नीचे गिर गया है। युवाओं को नौकरी देने की बात भी झूठ निकली। कोरोना काल में ताली बजाओ, मोमबत्ती जलाओ टॉर्च जलाओ कहते रहे और चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाते रहे। और वे चंदा लेते रहे। छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार ने जनता को बर्बाद कर दिया। छत्तीसगढ़ के किसानों , युवाओं ,माता बहनों को बर्बाद कर दिया। महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने के बाद भी उन्हें केवल 1 ही महिने का ही पैसा मिला है। अब तक दिसंबर जनवरी फरवरी 3 महीना का पैसा मिलना चाहिए था। सभा को पूर्व राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम, विधायक सावित्री मंडावी , संगीता सिन्हा , अंबिका मरकाम, अनिला भेडिय़ा, कुंवर सिंह निषाद आदि ने संबोधित किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की नामांकन रैली पुराना कम्युनिटी हॉल से राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंची। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम, विधायकद्वय सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर, संगीता सिन्हा बालौद, अंबिका मरकाम सिहावा, अनिला भेडिय़ा डौंडीलोहारा, कुंवर निशाध गुंडरदेही, जिलापंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, पूर्व मंत्री गंगा पोटाई, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, शंकर ध्रुवा, संतराम नेताम,लक्ष्मी ध्रुव, जिला कांगे्रस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम आदि पहुंचे । रैली के बाद पुराना कम्यूनिटी हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेसी सभी ब्लॉक अध्यक्ष जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।