चोरी का आरोपी पकड़ाया

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 24 मई। पान ठेला से चोरी करने वाले आरोपी को पकडऩे में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।पुलिस के अनुसार 16 मई को प्रार्थिया निर्मला बोनेला निवासी सनसिटी जगदलपुर रोजाना की भांति दिनभर चाय एवं अन्य सामान बिक्री कर शाम 7 बजे चाय ठेला बंद कर ताला लगाकर घर गई। दूसरे दिन सुबह चाय ठेला खोलने आई तब देखी तो ठेले का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे सामान एवं नगदी रकम 3,000 रू. कुल राशि 5370 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने संदेही को पकडक़र पूछताछ की। जिस पर अपना नाम गौरव बिसाई उर्फ नंदु निवासी जगदलपुर का रहने वाला बताया और बताया कि नशा करने आदी होने व पैसा नहीं होने के कारण 16 मई को रात्रि में बंद चाय ठेला में लगे ताला को तोडक़र अंदर रखे बीडी, सिगरेट, गुटखा एवं नगदी रकम 3000 रूपये को चोरी कर लिया। बीडी, सिगरेट, गुटखा एवं पैसे को खाने पीने में खर्च करना जिसमें से 900 रूपये घर में रखना बताने पर आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी को ् गिरफ्तार कर, न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।

चोरी का आरोपी पकड़ाया
छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 24 मई। पान ठेला से चोरी करने वाले आरोपी को पकडऩे में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।पुलिस के अनुसार 16 मई को प्रार्थिया निर्मला बोनेला निवासी सनसिटी जगदलपुर रोजाना की भांति दिनभर चाय एवं अन्य सामान बिक्री कर शाम 7 बजे चाय ठेला बंद कर ताला लगाकर घर गई। दूसरे दिन सुबह चाय ठेला खोलने आई तब देखी तो ठेले का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे सामान एवं नगदी रकम 3,000 रू. कुल राशि 5370 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने संदेही को पकडक़र पूछताछ की। जिस पर अपना नाम गौरव बिसाई उर्फ नंदु निवासी जगदलपुर का रहने वाला बताया और बताया कि नशा करने आदी होने व पैसा नहीं होने के कारण 16 मई को रात्रि में बंद चाय ठेला में लगे ताला को तोडक़र अंदर रखे बीडी, सिगरेट, गुटखा एवं नगदी रकम 3000 रूपये को चोरी कर लिया। बीडी, सिगरेट, गुटखा एवं पैसे को खाने पीने में खर्च करना जिसमें से 900 रूपये घर में रखना बताने पर आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी को ् गिरफ्तार कर, न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।