ग़ज़ाः ख़ान यूनिस के अस्पताल में सामूहिक क़ब्र से मिले 200 से अधिक शव

ग़ज़ा, 22अप्रैल ।ग़ज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी का कहना है कि ख़ान यूनिस के नासेर अस्पताल से अब तक 200 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. ये शव एक सामूहिक क़ब्र में दफ़नाए गए थे. हमास संचालित इस एजेंसी का कहना है कि ये शव अस्पताल के बरामदे में दफ़नाए गए थे. इस अस्पताल को इसराइल के सैन्य बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया था. एजेंसी का कहना है कि इसराइली क़ब्ज़े के दौरान कुछ लोगों का नरसंहार किया गया है जबकि कुछ शवों को पहले से अधिकृत क़ब्रिस्तान से ख़ोदकर बरामदे की सामूहिक क़ब्र में दफ़नाया गया था. वहीं इसराइल का कहना है कि वो अस्पताल में शवों के मिलने से जुड़ी रिपोर्टों की जांच कर रहा है. इस मेडिकल कॉम्प्लेक्स के इर्द-गिर्द के इलाक़े में कई सप्ताह चली भीषण लड़ाई के बाद दो सप्ताह पहले इसराइली बल ख़ान यूनिस से पीछे हट गए थे. अक्तूबर 2023 में इसराइल पर हमास के हमले के बाद से इसराइली सैन्य बल ग़ज़ा में व्यापक सैन्य अभियान चला रहे हैं. हमास संचालित ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसराइली हमलों में अब तक 35 हज़ार से अधिक फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं जिनमें दो तिहाई के क़रीब महिलाएं और बच्चे हैं. (bbc.com)

ग़ज़ाः ख़ान यूनिस के अस्पताल में सामूहिक क़ब्र से मिले 200 से अधिक शव
ग़ज़ा, 22अप्रैल ।ग़ज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी का कहना है कि ख़ान यूनिस के नासेर अस्पताल से अब तक 200 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. ये शव एक सामूहिक क़ब्र में दफ़नाए गए थे. हमास संचालित इस एजेंसी का कहना है कि ये शव अस्पताल के बरामदे में दफ़नाए गए थे. इस अस्पताल को इसराइल के सैन्य बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया था. एजेंसी का कहना है कि इसराइली क़ब्ज़े के दौरान कुछ लोगों का नरसंहार किया गया है जबकि कुछ शवों को पहले से अधिकृत क़ब्रिस्तान से ख़ोदकर बरामदे की सामूहिक क़ब्र में दफ़नाया गया था. वहीं इसराइल का कहना है कि वो अस्पताल में शवों के मिलने से जुड़ी रिपोर्टों की जांच कर रहा है. इस मेडिकल कॉम्प्लेक्स के इर्द-गिर्द के इलाक़े में कई सप्ताह चली भीषण लड़ाई के बाद दो सप्ताह पहले इसराइली बल ख़ान यूनिस से पीछे हट गए थे. अक्तूबर 2023 में इसराइल पर हमास के हमले के बाद से इसराइली सैन्य बल ग़ज़ा में व्यापक सैन्य अभियान चला रहे हैं. हमास संचालित ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसराइली हमलों में अब तक 35 हज़ार से अधिक फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं जिनमें दो तिहाई के क़रीब महिलाएं और बच्चे हैं. (bbc.com)