कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, क्या है माहौल

-कैटी के अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज प्रेसिडेंशियल डिबेट होने वाली है. इस डिबेट को एबीसी न्यूज़ आयोजित कर है. माना जा रहा है कि दोनों ही उम्मीदवारों से टैक्स में कटौती और विदेश नीतियों पर सवाल पूछे जाएंगे. लेकिन डिबेट में दर्शकों का ध्यान इस बात पर रहता है कि कौन उम्मीदवार लड़खड़ाता है या कौन पूरी डिबेट में दूसरे पर हावी रहता है. ट्रंप के सलाहकारों ने बताया कि नीतियों को लेकर ट्रंप ने विशेष तैयारी की है. वो टेलीविज़न के दर्शकों की पसंद को अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए वो अपने प्रदर्शन की नाटकीयता को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे. राष्ट्रपति डिबेट में ट्रंप पहले ही छह बार हिस्सा ले चुके हैं जबकि कमला हैरिस का यह डेब्यू है. राष्ट्रपति जो बाइडन के देर से रेस से हटने के कारण कुछ ही सप्ताह में विश्वस्तरीय प्रदर्शन के लिए तैयार होने के लिए कमला हैरिस को रिहर्सल का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है. हालांकि उन्होंने नीतियों को लेकर काफ़ी तैयारी की लेकिन उनके सलाहकारों ने टीवी दर्शकों का दिल जीतने की भी तैयारी की है. कथित तौर पर कमला हैरिस की तैयारी के लिए उनकी टीम ने टेलीविज़न स्टेज पर रिहर्सल कराया, जहां एक डिबेट पोडियम बनाया गया था और विधिवत लाइटिंग की गई थी. उनकी टीम थोड़ी नर्वस है क्योंकि हालिया सीएनएन इंटरव्यू में कमला कुछ ख़ास प्रभाव नहीं डाल सकी थीं. अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे.(bbc.com/hindi)

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट, क्या है माहौल
-कैटी के अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज प्रेसिडेंशियल डिबेट होने वाली है. इस डिबेट को एबीसी न्यूज़ आयोजित कर है. माना जा रहा है कि दोनों ही उम्मीदवारों से टैक्स में कटौती और विदेश नीतियों पर सवाल पूछे जाएंगे. लेकिन डिबेट में दर्शकों का ध्यान इस बात पर रहता है कि कौन उम्मीदवार लड़खड़ाता है या कौन पूरी डिबेट में दूसरे पर हावी रहता है. ट्रंप के सलाहकारों ने बताया कि नीतियों को लेकर ट्रंप ने विशेष तैयारी की है. वो टेलीविज़न के दर्शकों की पसंद को अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए वो अपने प्रदर्शन की नाटकीयता को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे. राष्ट्रपति डिबेट में ट्रंप पहले ही छह बार हिस्सा ले चुके हैं जबकि कमला हैरिस का यह डेब्यू है. राष्ट्रपति जो बाइडन के देर से रेस से हटने के कारण कुछ ही सप्ताह में विश्वस्तरीय प्रदर्शन के लिए तैयार होने के लिए कमला हैरिस को रिहर्सल का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया है. हालांकि उन्होंने नीतियों को लेकर काफ़ी तैयारी की लेकिन उनके सलाहकारों ने टीवी दर्शकों का दिल जीतने की भी तैयारी की है. कथित तौर पर कमला हैरिस की तैयारी के लिए उनकी टीम ने टेलीविज़न स्टेज पर रिहर्सल कराया, जहां एक डिबेट पोडियम बनाया गया था और विधिवत लाइटिंग की गई थी. उनकी टीम थोड़ी नर्वस है क्योंकि हालिया सीएनएन इंटरव्यू में कमला कुछ ख़ास प्रभाव नहीं डाल सकी थीं. अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे.(bbc.com/hindi)