एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 27 जून। गादीरास मेला में पुलिस कर्मी की हत्या करने वाले एक हार्डकोर ईनामी नक्सली आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली पर छग शासन द्वारा पद के अनुरूप एक लाख रूपये का ईनाम घोषित है। वह नक्सल संगठन में विगत 5-6 वर्षों से सक्रिय रहा। घटना में शामिल शेष नक्सलियों की तलाश की जा रही है। नक्सली को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 02 री वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा की रही है विशेष भूमिका । पुलिस के अनुसार गादीरास के मेला में पुलिस कर्मी की हत्या में संलग्न नक्सल आरोपी की उपस्थिति की सूचना पर 25 जून को थाना गादीरास से निरीक्षक नितिन उपाघ्यय थाना प्रभारी के हमराह जिला बल, डीआरजी अल्फा का बल एवं 02 री वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम गुफड़ी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम गुफड़ी के पास जंगल में 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर भागने, छिपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी मनोज उर्फ माड़वी हुंगा निवासी गुफड़ी पटेलपारा थाना गादीरास जिला सुकमा का होना तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में उपरोक्त पद पर कार्य करना बताया गया। थाना लाकर पूछताछ करने पर माड़वी मनोज उर्फ माड़वी हुंगा थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत 3 जून को गादीरास के मेला में एक पुलिस कर्मी की हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना स्वीकार किया गया। घटना के संबंध में थाना गादीरास में पूर्व से धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। माड़वी मनोज को 25 जून को ििगरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया। उक्त घटना में संलिप्त अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु आस-पास के क्षेत्र में लगातार गस्त सर्चिंग की जा रही है।

एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 27 जून। गादीरास मेला में पुलिस कर्मी की हत्या करने वाले एक हार्डकोर ईनामी नक्सली आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली पर छग शासन द्वारा पद के अनुरूप एक लाख रूपये का ईनाम घोषित है। वह नक्सल संगठन में विगत 5-6 वर्षों से सक्रिय रहा। घटना में शामिल शेष नक्सलियों की तलाश की जा रही है। नक्सली को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 02 री वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा की रही है विशेष भूमिका । पुलिस के अनुसार गादीरास के मेला में पुलिस कर्मी की हत्या में संलग्न नक्सल आरोपी की उपस्थिति की सूचना पर 25 जून को थाना गादीरास से निरीक्षक नितिन उपाघ्यय थाना प्रभारी के हमराह जिला बल, डीआरजी अल्फा का बल एवं 02 री वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम गुफड़ी व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम गुफड़ी के पास जंगल में 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर भागने, छिपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी मनोज उर्फ माड़वी हुंगा निवासी गुफड़ी पटेलपारा थाना गादीरास जिला सुकमा का होना तथा प्रतिबंधित नक्सल संगठन में उपरोक्त पद पर कार्य करना बताया गया। थाना लाकर पूछताछ करने पर माड़वी मनोज उर्फ माड़वी हुंगा थाना गादीरास क्षेत्रान्तर्गत 3 जून को गादीरास के मेला में एक पुलिस कर्मी की हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना स्वीकार किया गया। घटना के संबंध में थाना गादीरास में पूर्व से धारा 302 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। माड़वी मनोज को 25 जून को ििगरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया। उक्त घटना में संलिप्त अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु आस-पास के क्षेत्र में लगातार गस्त सर्चिंग की जा रही है।