आईईडी प्लांट करने व सडक़ काटने सहित अन्य घटनाओं में शामिल 16 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 30 मई। जिले के उसूर व बीजापुर थाना क्षेत्रों के भुसापुर व गोरना पडियारपारा से सुरक्षाबल के जवानों ने 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये नक्सलियों पर आईईडी प्लांट करने व सडक़ काटना सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक बीजापुर थाना क्षेत्र के गोरना के पडियारपारा से बीजापुर थाना व डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने डीएकेएमएस सदस्य लक्खू कुरसम उर्फ सुक्कू उर्फ एंका लक्खू सरपंचपारा मनकेली, जो वर्ष 1998 से नक्सली संगठन में सक्रिय है। मूलवासी बचाओ मंच सदस्य शंकर कुरसम उर्फ बुधु कुरसम मनकेली पटेलपारा, वर्ष 2016 से सक्रिय है। मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य मन्नू कुरसम पटेलपारा मनकेली, 2007 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य चैतू कुरसम पटेलपारा मनकेली, 2003 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य सोमा कुरसम पटेलपारा मनकेली, वर्ष 1998 से नक्सल संगठन में सक्रिय हैं। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य कमलेश कुरसम पटेलपारा मनकेली, वर्ष 2021 से नक्सल संगठन में सक्रिय हैं। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य महेश सोढ़ी सरपंच पारा मनकेली, वर्ष 2020 से नक्सल संगठन सक्रिय हैं। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य सन्नू कुरसम पटेलपारा मनकेली, वर्ष 2005 से नक्सल संगठन में सक्रिय हैं। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य आयतु कुरसम पटेलपारा गोरना, वर्ष 2010 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य मंगल उर्फ पाण्डु मडक़म मेटापारा गोरना, वर्ष 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य रमेश कुरसम उर्फ गुड्डू पटेलपारा गोरना, वर्ष 2007 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। बीजापुर पुलिस ने जिन 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। वह सभी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने, आईईडी प्लांट करने, शासन विरोधी पम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल है। वहीं उसूर थाना व डीआरजी की टीम ने मिलिशिया सदस्य मडक़म आयता स्कूलपारा भुसापुर, वर्ष 2019 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मिलिशिया मडक़म मंगड़ू स्कूलपारा भुसापुर, वर्ष 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मिलिशिया सदस्य पोदिया पुनेम पटेलपारा भुसापुर, वर्ष 2021 से नक्सल संगठन सक्रिय हैं। मिलिशिया सदस्य मडक़ाम लखमा स्कूलपारा भुसापुर, वर्ष 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय हैं। मिलिशिया सदस्य पोडियाम मुडा स्कूलपारा भुसापुर, वर्ष 2018 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। भुसापुर से पकड़े गए नक्सली उसूर क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को गलगम से एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में, 25 मई 2024 को नडपल्ली नाला के पास आईईडी प्लांट करने व 25 मई 2024 को सीतापुर उसूर के बीच सडक़ काटने, शासन विरोधी पाम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल थे। पकड़े गए सभी नक्सलियों को बीजापुर व उसूर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड न्यायालय में पेश किया गया है।

आईईडी प्लांट करने व सडक़ काटने सहित अन्य घटनाओं में शामिल 16 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 30 मई। जिले के उसूर व बीजापुर थाना क्षेत्रों के भुसापुर व गोरना पडियारपारा से सुरक्षाबल के जवानों ने 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये नक्सलियों पर आईईडी प्लांट करने व सडक़ काटना सहित अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक बीजापुर थाना क्षेत्र के गोरना के पडियारपारा से बीजापुर थाना व डीआरजी की संयुक्त पार्टी ने डीएकेएमएस सदस्य लक्खू कुरसम उर्फ सुक्कू उर्फ एंका लक्खू सरपंचपारा मनकेली, जो वर्ष 1998 से नक्सली संगठन में सक्रिय है। मूलवासी बचाओ मंच सदस्य शंकर कुरसम उर्फ बुधु कुरसम मनकेली पटेलपारा, वर्ष 2016 से सक्रिय है। मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य मन्नू कुरसम पटेलपारा मनकेली, 2007 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य चैतू कुरसम पटेलपारा मनकेली, 2003 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य सोमा कुरसम पटेलपारा मनकेली, वर्ष 1998 से नक्सल संगठन में सक्रिय हैं। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य कमलेश कुरसम पटेलपारा मनकेली, वर्ष 2021 से नक्सल संगठन में सक्रिय हैं। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य महेश सोढ़ी सरपंच पारा मनकेली, वर्ष 2020 से नक्सल संगठन सक्रिय हैं। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य सन्नू कुरसम पटेलपारा मनकेली, वर्ष 2005 से नक्सल संगठन में सक्रिय हैं। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य आयतु कुरसम पटेलपारा गोरना, वर्ष 2010 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य मंगल उर्फ पाण्डु मडक़म मेटापारा गोरना, वर्ष 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मनकेली आरपीसी भूमकाल मिलिशिया सदस्य रमेश कुरसम उर्फ गुड्डू पटेलपारा गोरना, वर्ष 2007 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। बीजापुर पुलिस ने जिन 11 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। वह सभी क्षेत्र में मार्ग अवरुद्ध करने, आईईडी प्लांट करने, शासन विरोधी पम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल है। वहीं उसूर थाना व डीआरजी की टीम ने मिलिशिया सदस्य मडक़म आयता स्कूलपारा भुसापुर, वर्ष 2019 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मिलिशिया मडक़म मंगड़ू स्कूलपारा भुसापुर, वर्ष 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। मिलिशिया सदस्य पोदिया पुनेम पटेलपारा भुसापुर, वर्ष 2021 से नक्सल संगठन सक्रिय हैं। मिलिशिया सदस्य मडक़ाम लखमा स्कूलपारा भुसापुर, वर्ष 2016 से नक्सल संगठन में सक्रिय हैं। मिलिशिया सदस्य पोडियाम मुडा स्कूलपारा भुसापुर, वर्ष 2018 से नक्सल संगठन में सक्रिय है। भुसापुर से पकड़े गए नक्सली उसूर क्षेत्र में 19 अप्रैल 2024 को गलगम से एरिया डॉमिनेशन पर निकली पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना में, 25 मई 2024 को नडपल्ली नाला के पास आईईडी प्लांट करने व 25 मई 2024 को सीतापुर उसूर के बीच सडक़ काटने, शासन विरोधी पाम्पलेट बैनर लगाने की घटना में शामिल थे। पकड़े गए सभी नक्सलियों को बीजापुर व उसूर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड न्यायालय में पेश किया गया है।