यातायात पुलिस ने मोडीफाई साइलेंसर वाले वाहन पर की कार्यवाही

silencer

यातायात पुलिस ने मोडीफाई साइलेंसर वाले वाहन पर की कार्यवाही

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर मोडिफाई सायलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही है कार्यवाही। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सेक्टर एरिया एवं सूर्या माल क्षेत्र में यातायात नियमों का उलंघन करते 5 मोडिफाई सायलेसर वाहनों पर की गई कार्यवाही। क्रेन से उठा कर वाहनों को जप्त कर यातायात कार्यालय लाया गया। जप्त वाहन का सायलेंसर निकालकर  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं  सतीष ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाई सायलेंसर का उपयोग करने वाले एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालको के उपर अभियान कार्यवाही की जा रही हैँ। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा कल यातायात जोन सिविक सेन्टर भिलाई के द्वारा सेक्टर एरिया मे एवं सूर्या मॉल क्षेत्र में मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर लापरवाही पूरक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई जिसमें कुल 5 वाहनों को जप्त कर चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए मोडिफाई सायलेंसर को कार्यवाही स्थल पर निकालकर जप्त किया गया और ऐसे वाहन चालको को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाईस दी गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आगे लगातार ऐसे वाहन चालकों पर कार्यवाही की जायेगी।
अपील - यातायात पुलिस दुर्ग समस्त परिजन से अपील  करती है कि वे अपने बच्चो का ध्यान रखे और उन्हें समझाईस दे कि वाहन में मोडिफाई सायलेंसर न लगाये, लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार वाहन चालन कर न करे एवं बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाये और नियंत्रित गति में वाहन चलाये।