किसी की कमी पूरे जीवन में पूरी नहीं की जा सकती है: डॉ रमन सिंह
Raman Singh
दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय एवं राकेश पांडेय के पिता के निधन के पश्चात भाजपा नेत्री सरोज पांडेय के रिसाली स्थित निज निवास में श्रद्धांजलि देने मुलाकात हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं उद्योगपति एवम आमजन मानस पहुंच रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम,लखन देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद संतोष पांडेय, विधायक राजेश मूणत, बिसरा राम यादव ,प्रदेश महामंत्री भाजपा भरत वर्मा ,रामजी भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी , लक्ष्मी वर्मा ,पूर्व कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव, जय सिंह अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, रमशिला साहू, पूर्व सांसद अशोक शर्मा, अभिषेक सिंह ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल ,संयोगिता सिंह जूदेव ,पूर्व विधायक लाभचंद बाफना श्रीचंद्र सुंदरानी, महेंद्र सिंह सवन्, अशोक कुंबज संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड बिलासपुर, शैलेश पांडेय, गौरी शंकर श्रीवास, प्रतिमा चंद्राकर, आरपी सिंह, समाजसेवी बसंत अग्रवाल ,विजय अग्रवाल विजय गुप्ता ,संजय रुंगटा कैलाश रुंगटा रहे।
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि जो आया है वह जरूर चला जाएगा यह प्रकृति का नियम है । पर इंसान के चले जाने के बाद जो दुख और पीड़ा परिवार जनों को होती है उसे कोई पूर्ण नहीं कर सकता, उसकी कमी कोई भर नहीं सकता । परिवारजन उनके बताए हुए मार्ग का आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनाएं यही सबका ध्येय होना चाहिए। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं ने कहा कि जो गए हैं वह कभी लौटकर नहीं आएंगे पर उनके बनाए और बताए गए नैतिक मूल्यों के सिद्धांत शिष्टाचार व्यवहार या हमारे जीवन में आगे बढ़ाने के रूप में काम आएंगे। स्वर्गीय श्याम पांडे जी ने यह सारी शिक्षा और संस्कार अपने परिवार को दी। हम प्रभु श्री राम से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों पर स्थान प्रदान करें और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।