शय्याधीवास से भगवान को उठाकर कल राम नवमी में की जावेगी प्राणप्रतिष्ठा..

pran-pratistha-ram-navmi

शय्याधीवास से भगवान को उठाकर कल राम नवमी में की जावेगी प्राणप्रतिष्ठा..

दुर्ग। शिवनाथ नदी तट के पास श्री शिव जन कल्याण समित्ति द्वारा की जा रही श्री राम दरबार, राधाकृष्ण दुर्गा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है। जिसमे आज प्रातः 9 बजे नवग्रह पूजन वेदी पूजन, गणेश पूजन शककराधिवस किया गया। रात्रि 8 बजे सभी भगवान को शय्याधीवास कराते हुए भगवान को रात्रि विश्राम कराया गया।

कल राम नवमी के दिन प्रातः 9 बजे भगवान को रात्रि विश्राम से उठाकर स्न्नान कराया जाएगा ततपश्चात पूजन कार्य करते हुए भगवान का अलौकिक श्रृंगार करते हुए भगवान का नेत्रों मिलन कराया जावेगा। जिसमें भगवान की आँख खोलकर प्रतिष्ठा की जावेगी। दोपहर 12 बजे आरती एवं 1 बजे से भंडारा प्रसादी का आयोजन रखा।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के यजमान राहुल शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, संजय साहु, उजाला साहू, मुकेश गुप्ता, अनिता गुप्ता ,भरत सिन्हा, शांति सिन्हा, मनोज गुप्ता, मधु गुप्ता है एवं पूरी प्राण प्रतिष्ठा के पूजन कार्य आचार्य डॉ विक्रांत दुबे, डॉ आकाश दुबे के सानिध्य में विद्वान पंडितो द्वारा किया जा रहा है।