नवदृष्टि फाउंडेशन दुर्ग ने रक्तदान शिविर आयोजित कर 43 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया..

new vision

नवदृष्टि फाउंडेशन दुर्ग ने रक्तदान शिविर आयोजित कर 43 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया..

दुर्ग।  रविवार को नवदृष्टि फाउंडेशन दुर्ग के राज आढतिया एवं सहयोगी घटक सखी महिला एवं युवा मंडल के संयुक्त तत्वाधान से रक्तदान शिविर का आयोजन गुजराती समाज सेक्टर 4 भिलाई में किया गया । इस शिविर में रक्तदाओ के द्वारा 43 यूनिट बहुमूल्य रक्त दिया गया।

शिविर में मुख्य रूप ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल , डॉ. पीयूष श्रीवास्तव,नर्सिंग आफिसर तरूणा रावत, काउंसलर टी.एस.  एंथोनी, लैब इंचार्ज रूपेश सरपे, लैब टेक्नीशियन तीरथ यादव, दिनेश, हिमांशु चंद्राकर,अशोक मानिकपुरी प्रशिक्षणार्थी वर्षा,प्राची, सुनील,मनोज  की उल्लेखनीय भूमिका और सकारात्मक सहयोग रहा। सभी ने रक्तदाताओं को साधुवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।