स्व. हरिशंकर उजाला  की स्मृति में हुए विभिन्न प्रतियोगिता का बांटा गया पुरुस्कार, 110लोगो ने मेडिकल शिविर का लाभ भी लिए...

medical camp

स्व. हरिशंकर उजाला  की स्मृति में हुए विभिन्न प्रतियोगिता का बांटा गया पुरुस्कार, 110लोगो ने मेडिकल शिविर का लाभ भी लिए...

दुर्ग। स्वर्गीय हरिशंकर उजाला जी की स्मृति में गायत्री प्रज्ञा पीठ शिव आश्रम पुलगांव में उजाला परिवार के तत्वाधान में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गंगाश्री उजाला के द्वारा स्व. हरिशंकर उजाला जी का  जीवन परिचय एवं मंदिर के इतिहास की जानकारी देने से हुआ मुख्य अतिथियों भगवत प्रसाद मिश्रा योग गुरु श्री मंगलम गुरुजी, लाला साहू जी एवं सूर्यपथ फाउंडेशन मैथ्स मीडियम स्कूल आदित्य नगर दुर्ग के प्रिंसिपल  राजेश पवार एवं ज्योति मैडम  (रीटायर्ड विश्वदीप स्कूल) उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा उजाला जी के चित्र में पुष्प हार एवं दीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम में भगवत प्रसाद मिश्रा जी ने बच्चों को सही दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। वहीं योग गुरु मंगलम जी ने योग के फायदे बताएं। राजेश पवार जी ने बच्चों को छत्तीसगढ़ी भाषा एवं संस्कृति के बारे में जानकारी दी। 

आयोजक कुशल उजाला द्वारा वर्तमान में शिक्षा के हो रहे बाजारीकरण के बारे में बताया ।  उन्होंने बताया कि वह अपने शहर के बच्चों के लिए ऐसे विद्यालय की कल्पना करते हैं जिसमें वह न्यूनतम फीस में बच्चों को उनकी संस्कृति देश एवं गणित विज्ञानं इत्यादि अन्य विषयों का सही ज्ञान दे पाए । जिसकी एक झलक राजेश पवार सर के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में दिखलाई गई। आयोजक ने बताया कि कार्यक्रम में 225 बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए । छत्तीसगढ़ी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नंदिनी साहू प्रथम, रूपाली साहू द्वितीय तथा तन्मय नेताम  तृतीय स्थान पर, पोस्टर प्रतियोगिता में नम्रता एवं श्रेयांशी को प्रथम सिद्धि यादव द्वितीय एवं प्रियांशी साहू एवं आरुन्य उजाला तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान बेस्ट ऑफ वेस्ट ( कबाड़ से जुगाड़) में अनन्या साहू प्रथम, आयुष्मान तिवारी द्वितीय तथा गीतिका साहू तृतीय स्थान पर रही । कार्यक्रम का समापन प्रभुदयाल उजाला एवं रघुनंदन उजाला द्वारा पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन करके हुआ। कार्यक्रम में दिशांत उजाला , माया उजाला, तनु बंजारे, ज्योति साहू , अन्नपूर्णा साहू ,पुलगांव पूर्व पार्षद मोतीलाल साहू , खोरबाहरा निषाद, चित्त्रेखा साहू , योगेश्वरी ,नीतू, गणेश यादव, जॉय चक्रवर्ती, सौरभ साहू, प्रियेश थापे, विष्णु साहू, तन्मय पवार, ननकू राम साहू  इत्यादि उपस्थित थे।

आयोजकगण  द्वारा समय-समय पर मंदिर प्रांगण में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी जिसमें 16 सितंबर को गायत्री प्रज्ञा पीठ शिव आश्रम पुलगांव में डॉक्टर तरंग जैन द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा  शिविर का आयोजन प्रातः 10 से 1 तक किया गया जिसमे लगभग 110 मरीजों ने अपना चेकअप करवाया। गणित एवं विज्ञान विषय हेतु तीन दिन का निशुल्क शिविर 20 एवं 21 सितंबर शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक तथा 22 सितंबर प्रातः 11:00 से 1:00 तक आयोजित किया गया है । जिसमे 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। छात्रों के सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर 9755514430 जारी किया गया है।