Lok Sabha के बाद BJP को Rajya Sabha में भी लगा झटका, सदस्यों की संख्या हुई कम, बहुमत जुटाने के लिए NDA के पास अब क्या है फॉर्मूला?

BJP Rajya Sabha Member: लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव में अपने दम पर पूर्ण बहुमत से दूर रहने वाली BJP को राज्यसभा में भी जोर का झटका लगा है। Rajya Sabha में पार्टी के सदस्यों की संख्या राज्यसभा में 90 से नीचे आ गई है। इसका कारण, शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से नामित चार सांसदों का कार्यकाल खत्म होना है। इसके बाद राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की संख्या घटकर 86 हो गई है। वहीं NDA के पास भी ऊपरी सदन में 101 सांसदों की ताकत है, जो कि बहुमत से काफी कम है। ऐसे में बीजेपी का फोकस अब राज्यसभा में बहुमत जुटाने पर होगा। बता दें कि राज्यसभा में फिलहाल 226 सदस्य हैं। वहीं वर्तमान में 19 सीटें खाली हैं। जम्मू-कश्मीर से 4 और नामित सदस्यों की 4 सीटें खाली हैं। वहीं शेष 11 सीटें अलग-अलग राज्यों से हैं, जिसमें असम, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश,राजस्थान और त्रिपुरा का नाम शामिल है। चार मनोनीत सांसद महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम सकल और राकेश सिन्हा शनिवार को रिटायर हो गए। चारों मनोनीत सांसद बीजेपी में शामिल थे, लिहाजा अब बीजेपी की संख्या घट कर 86 रह गई। एनडीए की संख्या 101 रह गई जो कि मौजूदा बहुमत के आंकड़े 113 से कम है। हालांकि 7 मनोनीत और एक निर्दलीय भी सरकार के साथ हैं। लिहाजा एनडीए का आंकड़ा 109 पहुंच जाता है। ऐसे में सरकार को ऊपरी सदन में बहुमत हासिल करने के लिए YSR कांग्रेस (11) और AIADMK (4) की मदद लेनी पड़ सकती है। पार्टी का नाम कितने सदस्य बीजेपी 86 AIADMK 04 YSR 11 इस बार बीजद भी भाजपा के खिलाफ बता दें कि पिछले कार्यकाल तक BJD (9) और BRS (4) का समर्थन भी एनडीए को मिलता रहा है। वहीं इस बार बीजेडी, सरकार के पूरी तरह खिलाफ है। जल्दी ही 4 सीटों पर राष्ट्रपति की ओर से मनोनयन होना है और 11 अन्य सीटों पर उपचुनाव होना हैं। जिन 11 सीटों पर उपचुनाव होना हैं, इनमें कम से कम 10 सीटों पर एनडीए की जीत तय है। इसके बाद बीजेपी 100 के करीब और एनडीए बहुमत के करीब पहुंच जाएगा। उधर कांग्रेस के पास अभी 26 सांसद है जो नेता विपक्ष की कुर्सी बचाए रखने के लिए जरूरी 25 से केवल एक ज्यादा है। तेलंगाना में राज्यसभा उपचुनाव के बाद कांग्रेस का आंकड़ा 27 पर पहुंच सकता है।

Lok Sabha के बाद BJP को Rajya Sabha में भी लगा झटका, सदस्यों की संख्या हुई कम, बहुमत जुटाने के लिए NDA के पास अब क्या है फॉर्मूला?
BJP Rajya Sabha Member: लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव में अपने दम पर पूर्ण बहुमत से दूर रहने वाली BJP को राज्यसभा में भी जोर का झटका लगा है। Rajya Sabha में पार्टी के सदस्यों की संख्या राज्यसभा में 90 से नीचे आ गई है। इसका कारण, शनिवार को केंद्र सरकार की तरफ से नामित चार सांसदों का कार्यकाल खत्म होना है। इसके बाद राज्यसभा में बीजेपी सांसदों की संख्या घटकर 86 हो गई है। वहीं NDA के पास भी ऊपरी सदन में 101 सांसदों की ताकत है, जो कि बहुमत से काफी कम है। ऐसे में बीजेपी का फोकस अब राज्यसभा में बहुमत जुटाने पर होगा। बता दें कि राज्यसभा में फिलहाल 226 सदस्य हैं। वहीं वर्तमान में 19 सीटें खाली हैं। जम्मू-कश्मीर से 4 और नामित सदस्यों की 4 सीटें खाली हैं। वहीं शेष 11 सीटें अलग-अलग राज्यों से हैं, जिसमें असम, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, मध्य प्रदेश,राजस्थान और त्रिपुरा का नाम शामिल है। चार मनोनीत सांसद महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम सकल और राकेश सिन्हा शनिवार को रिटायर हो गए। चारों मनोनीत सांसद बीजेपी में शामिल थे, लिहाजा अब बीजेपी की संख्या घट कर 86 रह गई। एनडीए की संख्या 101 रह गई जो कि मौजूदा बहुमत के आंकड़े 113 से कम है। हालांकि 7 मनोनीत और एक निर्दलीय भी सरकार के साथ हैं। लिहाजा एनडीए का आंकड़ा 109 पहुंच जाता है। ऐसे में सरकार को ऊपरी सदन में बहुमत हासिल करने के लिए YSR कांग्रेस (11) और AIADMK (4) की मदद लेनी पड़ सकती है। पार्टी का नाम कितने सदस्य बीजेपी 86 AIADMK 04 YSR 11 इस बार बीजद भी भाजपा के खिलाफ बता दें कि पिछले कार्यकाल तक BJD (9) और BRS (4) का समर्थन भी एनडीए को मिलता रहा है। वहीं इस बार बीजेडी, सरकार के पूरी तरह खिलाफ है। जल्दी ही 4 सीटों पर राष्ट्रपति की ओर से मनोनयन होना है और 11 अन्य सीटों पर उपचुनाव होना हैं। जिन 11 सीटों पर उपचुनाव होना हैं, इनमें कम से कम 10 सीटों पर एनडीए की जीत तय है। इसके बाद बीजेपी 100 के करीब और एनडीए बहुमत के करीब पहुंच जाएगा। उधर कांग्रेस के पास अभी 26 सांसद है जो नेता विपक्ष की कुर्सी बचाए रखने के लिए जरूरी 25 से केवल एक ज्यादा है। तेलंगाना में राज्यसभा उपचुनाव के बाद कांग्रेस का आंकड़ा 27 पर पहुंच सकता है।