छग क्रिकेट प्रीमियर लीग रायपुर रायनोस चैंपियन .

app-news

छग क्रिकेट प्रीमियर लीग रायपुर रायनोस चैंपियन .

रायपुर (प्रतिदिन राजधानी)। राजधानी के शहीद वीरनारायण सिंह अंर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में पहले छत्तीसगढ क्रिकेट प्रीमियर लीग के फॉयनल में रायपुर रायनोस ने बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीत ली। इससे पहले बिलासपुर बुल्स ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे रायपुर रॉयनोस के आरंभिक जोड़ी अनुज तिवारी और अमनदीप खरे ने शानदार खेल दिखाते हुए अच्छी शुरुआत दी। अर्जुन तिवारी ने नाबाद 65 रनों का योगदान दिया, जबकि अमनदीप खरे ने 19 रन बनाएं। वहीं हर्ष शर्मा न 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाएं। जबकि डाकेश कुमार ने 12 रन का योगदान दिया। इस तरह अनुज तिवारी और हर्ष शर्मा ने जीत के लिए आवश्यक लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में 157 रन बनाकर जीत दिला दी। बता दें कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 जून 2024 को शुरु हुई थी, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया और रोजाना दो मैचे खेले गए। वहीं परसदा स्टेडियम में फायनल मैच को देखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे और मैच का आनंद लिया, जबकि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष की भी मौजूदगी रही। मैचे के दौरान दर्शक काफी संख्या में पहुंचे और मैच का आनंद लिया। फाइनल मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रहीं, अंत: रायपुर रायनोस ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उमस और तेज गर्मी के बावजूद मैच को ेदेखने के लिए खेल प्रेमी पहुंचे और दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। यह पहला अवसर है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीगा का आयोजन छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा कराया गया है, जिसमें बस्तर टाईगर्स, सरगुजा सहित कई टीमों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।