9 अप्रैल से परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर, रिसाली में नवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन होगा 

9 अप्रैल से परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर, रिसाली में नवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन होगा 

भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा 9 से 17 अप्रैल 2024 तक चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में नवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हमेशा की तरह मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। प्रतिदिन संध्या समय जस गीत, सेवा गीत एवं भक्ति संगीत का आयोजन होगा। नवरात्रि के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, कवि गोष्ठी, विचार गोष्ठी एवं परिचर्चा आदि विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन की अध्यक्षता में आयोजित पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में इसका निर्णय लिया गया ।
        इसी परिप्रेक्ष्य में परमेश्वरी भवन के चारों ओर बसे हुए निवासियों को भी बहुतायत में नवरात्रि पर्व के समस्त कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने के लिए 7 अप्रैल को परमेश्वरी भवन से नवरात्रि आमंत्रण रैली निकाली जाएगी। रैली में शामिल देवांगन समाज के लोग घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर नागरिकों को नवरात्रि के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु न्योता देंगे। इस रैली का उद्देश्य देवांगन जनों के साथ ही प्रगति नगर, आशीष नगर, मैत्री नगर आदि के सभी वर्ग के लोगों को नवरात्रि पर्व में शामिल करना और माता परमेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर प्रदान करना है।
       बैठक में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष गण त्रिलोक देवांगन, श्रीमती कल्पना देवांगन, दयाराम देवांगन, सहसचिव गण जनार्दन देवांगन, श्रीमती भगवती देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन सह प्रभारी चैनेश्वर देवांगन, सांस्कृतिक प्रभारी रामगोपाल देवांगन, खेल प्रभारी हेम कैलाश देवांगन, उद्यमिता प्रभारी शांतिलाल देवांगन आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।