हिंदूवादियों ने कराया अश्लील रील बनाने वाली युवती पर केस:छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर बनाकर की थी वायरल,माफी भी मांगी थी

इंदौर के छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर रील बनाकर उसे वायरल करने वाली युवती के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। केस हिंदूवादियों ने दर्ज कराया है। युवती ने चार दिन पहले इस रील को वायरल करने के बाद आपति आने पर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के मामले में युवती पर केस दर्ज किया है। लक्की रघुवंशी ने बताया कि उसे दो दिन पहले इंस्ट्राग्राम अंकाउट से संज्ञान में आया। जिसमें 56 दुकान पर एक युवती कम कपड़ो में आपतिजनक हालत में घूम रही है। यहां पर पर्यटक और पारिवारिक जनमानस आता है। जिसमें उनकी भावनाएं इस कृत्य से आहात हुई है। वही शहर की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है। युवती का नाम इंस्ट्राग्राम वीडियो से ही पता चला। इसके बाद पुलिस ने मामले में युवती पर कारवाई की है।

इंदौर के छप्पन दुकान और मेघदूत चौपाटी पर रील बनाकर उसे वायरल करने वाली युवती के खिलाफ तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। केस हिंदूवादियों ने दर्ज कराया है। युवती ने चार दिन पहले इस रील को वायरल करने के बाद आपति आने पर सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। तुकोगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की रघुवंशी की शिकायत पर पुलिस ने अश्लीलता फैलाने के मामले में युवती पर केस दर्ज किया है। लक्की रघुवंशी ने बताया कि उसे दो दिन पहले इंस्ट्राग्राम अंकाउट से संज्ञान में आया। जिसमें 56 दुकान पर एक युवती कम कपड़ो में आपतिजनक हालत में घूम रही है। यहां पर पर्यटक और पारिवारिक जनमानस आता है। जिसमें उनकी भावनाएं इस कृत्य से आहात हुई है। वही शहर की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है। युवती का नाम इंस्ट्राग्राम वीडियो से ही पता चला। इसके बाद पुलिस ने मामले में युवती पर कारवाई की है।