स्व. ज्ञानचंद लूनिया स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता 27-28 को
स्व. ज्ञानचंद लूनिया स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता 27-28 को
रायपुर, 25 अप्रैल। राजधानी टेबल टेनिस संघ ने बताया कि जिला रायपुर द्वारा दिनांक 27 से 28 अप्रैल, 2024 तक स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति- प्रथम रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 का आयोजन सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में किया जा रहा है । प्रतियोगिता एकल इवेंट्स में सीनियर पुरुष एकल, सीनियर महिला एकल, सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालक एकल तथा सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालिका एकल हेतु कुल मिलाकर 04 वर्गों में आयोजित की जायेगी।
संघ ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की छत्तीसगढ़ राज्य में खेल एवं खिलाडिय़ों के विकास हेतु टेबल टेनिस खेल में जिला स्तर पर लगातार द्वितीय वर्ष रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का अयोजन माह अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक संघ द्वारा जारी वार्षिक प्रतियोगिता कैलेण्डर 2024 के अनुसार प्रतिमाह के शनिवार एवं रविवार को लीग पद्धति आधार पर किया जायेगा जिससे जिले में विभिन्न संस्थानों/क्लबों में खेलने वाले सभी स्तर के खिलाडिय़ों को प्रतिमाह जिला स्तर पर मैच खेलने का अवसर उपलब्ध होगा ।
संघ ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को रनिंग ट्राफी, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र तथा सब जुनियर बालक एवं बालिका (हृष्ठश्वक्र-15) एकल वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को रनिंग ट्राफी, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा7 प्रतियोगिता में चारों वर्गों में प्रथम 08 स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को पाइंट्स आबंटित किये जायेंगे तथा अंतिम लीग प्रतियोगिता के उपरांत वार्षिक परिणाम के पाइंट्स के आधार पर चारों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को रनिंग ट्राफी पूर्ण रूप से प्रदान की जायेगी।
रायपुर, 25 अप्रैल। राजधानी टेबल टेनिस संघ ने बताया कि जिला रायपुर द्वारा दिनांक 27 से 28 अप्रैल, 2024 तक स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति- प्रथम रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 का आयोजन सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में किया जा रहा है । प्रतियोगिता एकल इवेंट्स में सीनियर पुरुष एकल, सीनियर महिला एकल, सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालक एकल तथा सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालिका एकल हेतु कुल मिलाकर 04 वर्गों में आयोजित की जायेगी।
संघ ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी की छत्तीसगढ़ राज्य में खेल एवं खिलाडिय़ों के विकास हेतु टेबल टेनिस खेल में जिला स्तर पर लगातार द्वितीय वर्ष रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का अयोजन माह अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक संघ द्वारा जारी वार्षिक प्रतियोगिता कैलेण्डर 2024 के अनुसार प्रतिमाह के शनिवार एवं रविवार को लीग पद्धति आधार पर किया जायेगा जिससे जिले में विभिन्न संस्थानों/क्लबों में खेलने वाले सभी स्तर के खिलाडिय़ों को प्रतिमाह जिला स्तर पर मैच खेलने का अवसर उपलब्ध होगा ।
संघ ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को रनिंग ट्राफी, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र तथा सब जुनियर बालक एवं बालिका (हृष्ठश्वक्र-15) एकल वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को रनिंग ट्राफी, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा7 प्रतियोगिता में चारों वर्गों में प्रथम 08 स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को पाइंट्स आबंटित किये जायेंगे तथा अंतिम लीग प्रतियोगिता के उपरांत वार्षिक परिणाम के पाइंट्स के आधार पर चारों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को रनिंग ट्राफी पूर्ण रूप से प्रदान की जायेगी।