सडक़ों के डामरीकरण में गुणवत्ता की कमी देख भडक़े निगम के लोनिवि प्रभारी शफी अहमद

उखाडक़र नए सिरे से बनाने और पुनर्निर्माण होने तक भुगतान रोकने निर्देश छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर, 10 जुलाई। शहर की सडक़ों के डामरीकरण में गुणवत्ता की कमी देख भडक़े नगर निगम के लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने खराब सडक़ो को उखाडक़र नए सिरे से बनाने और पुनर्निर्माण होने तक भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने निगम क्षेत्र की सभी सडक़ों की दो सरकारी एजेंसियों से जांच कराने कहा है। नगर निगम द्वारा करीब साढ़े नौ करोड़ की लागत से 74 सडक़ों का डामरीकरण कराया गया है। जिनमे से करीब आधादर्जन से ज्यादा सडक़ो से गिट्टी उखडऩे और और गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत नगरवासियों ने की थी। शिकायत पर लोक निर्माण प्रभारी शफी अहमद ने नगर निगम के प्रभारी ईई सन्तोष रवि, एसडीओ दुष्यंत बजाज एवं तकनीकी अमले से साथ सडक़ों का निरीक्षण किया। इस दौरान देवीगंज वार्ड में चित्र मन्दिर के पीछे, नमनाकला में शनि मंदिर के पास,कुंडला सिटी कॉलोनी पहुंच मार्ग, गणेश दादा गली में प्रदीप आता चक्की के पास, होलीक्रॉस के पीछे , अयान मार्ग और नेपाल लॉज के पास सडक़ निर्माण में गुणवत्ता की कमी साफ नजर आयी। निर्माण में लापरवाही से नाराज लोनिवि प्रभारी ने निगम आयुक्त को ठेकेदारों का भुगतान रोकने, अमानक निर्मित सडक़ो का पुनर्निर्माण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने निगम क्षेत्र की सडक़ों की जांच राज्य सरकार की किन्हीं दो निर्माण एजेंसियों से जांच कराने कहा है। उन्होंने खराब सडक़ों के पुनर्निर्माण और सरकारी जांच एजेंसियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही।

सडक़ों के डामरीकरण में गुणवत्ता की कमी देख भडक़े निगम के लोनिवि प्रभारी शफी अहमद
उखाडक़र नए सिरे से बनाने और पुनर्निर्माण होने तक भुगतान रोकने निर्देश छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर, 10 जुलाई। शहर की सडक़ों के डामरीकरण में गुणवत्ता की कमी देख भडक़े नगर निगम के लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने खराब सडक़ो को उखाडक़र नए सिरे से बनाने और पुनर्निर्माण होने तक भुगतान रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने निगम क्षेत्र की सभी सडक़ों की दो सरकारी एजेंसियों से जांच कराने कहा है। नगर निगम द्वारा करीब साढ़े नौ करोड़ की लागत से 74 सडक़ों का डामरीकरण कराया गया है। जिनमे से करीब आधादर्जन से ज्यादा सडक़ो से गिट्टी उखडऩे और और गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायत नगरवासियों ने की थी। शिकायत पर लोक निर्माण प्रभारी शफी अहमद ने नगर निगम के प्रभारी ईई सन्तोष रवि, एसडीओ दुष्यंत बजाज एवं तकनीकी अमले से साथ सडक़ों का निरीक्षण किया। इस दौरान देवीगंज वार्ड में चित्र मन्दिर के पीछे, नमनाकला में शनि मंदिर के पास,कुंडला सिटी कॉलोनी पहुंच मार्ग, गणेश दादा गली में प्रदीप आता चक्की के पास, होलीक्रॉस के पीछे , अयान मार्ग और नेपाल लॉज के पास सडक़ निर्माण में गुणवत्ता की कमी साफ नजर आयी। निर्माण में लापरवाही से नाराज लोनिवि प्रभारी ने निगम आयुक्त को ठेकेदारों का भुगतान रोकने, अमानक निर्मित सडक़ो का पुनर्निर्माण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने निगम क्षेत्र की सडक़ों की जांच राज्य सरकार की किन्हीं दो निर्माण एजेंसियों से जांच कराने कहा है। उन्होंने खराब सडक़ों के पुनर्निर्माण और सरकारी जांच एजेंसियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही।