सगे भाइयों को कार से कुचलने की कोशिश:रंजिश में चालक ने मारी बाइक को टक्कर, दोनों के सड़क पर गिरते ही कार चढ़ाने का किया प्रयास

सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे की आड़ में रंजिश भुनाने का मामला सामने आया है। कार सवार ने बाइक को टक्कर मारकर दो सगे भाइयों को कुचलने का प्रयास किया। हादसे में दोनों को चोट आई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मझगवां थाना अंतर्गत सफी टोला के पास कार नंबर MP 19 ZF 9713 के चालक ने बाइक सवार पंकज कुशवाहा पिता राजकुमार कुशवाहा (25) और उसके भाई ओम हरि केशव निवासी चितहरा को टक्कर मार दी। जब दोनों सड़क पर गिर पड़े तो कार चालक ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की लेकिन वे बाल-बाल बच गए। हालांकि दोनों को चोट आई और उन्हें मझगवां अस्पताल ले जाया गया। घटना की शिकायत मझगवां पुलिस से की गई है। घायल पंकज कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि वह मीडिया से संबंधित काम करता है। बालकृष्ण पांडेय निवासी नई बस्ती सतना उससे रंजिश रखता है। बालकृष्ण ने इसी रंजिश के कारण उसे और उसके भाई को जानबूझकर कार से टक्कर मारी और सड़क पर गिरने के बाद उन पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की। लेकिन जब वह नाकाम हो गया तो कुछ दूर बाद कार छोड़ कर भाग निकला। मझगवां पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में सड़क हादसे की आड़ में रंजिश भुनाने का मामला सामने आया है। कार सवार ने बाइक को टक्कर मारकर दो सगे भाइयों को कुचलने का प्रयास किया। हादसे में दोनों को चोट आई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मझगवां थाना अंतर्गत सफी टोला के पास कार नंबर MP 19 ZF 9713 के चालक ने बाइक सवार पंकज कुशवाहा पिता राजकुमार कुशवाहा (25) और उसके भाई ओम हरि केशव निवासी चितहरा को टक्कर मार दी। जब दोनों सड़क पर गिर पड़े तो कार चालक ने उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की लेकिन वे बाल-बाल बच गए। हालांकि दोनों को चोट आई और उन्हें मझगवां अस्पताल ले जाया गया। घटना की शिकायत मझगवां पुलिस से की गई है। घायल पंकज कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि वह मीडिया से संबंधित काम करता है। बालकृष्ण पांडेय निवासी नई बस्ती सतना उससे रंजिश रखता है। बालकृष्ण ने इसी रंजिश के कारण उसे और उसके भाई को जानबूझकर कार से टक्कर मारी और सड़क पर गिरने के बाद उन पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की। लेकिन जब वह नाकाम हो गया तो कुछ दूर बाद कार छोड़ कर भाग निकला। मझगवां पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।