बेकाबू कार खेत में पलटी, चालक की मौत

छत्तीसगढ़ संवाददाता धमतरी, 30 सितंबर। एक कार बेकाबू हुई और उछल कर पेड़ से टकराकर खेत में जा घुसी। पलटने से कार चालक की मौत हो गई। खेत के कीचड़ में कार धंस गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को खेत से बाहर निकाला। मृतक के ड्रायविंग लायसेंस के आधार पर जांच पर जुटी हुई है। हादसा रविवार शाम को कुरूद से 9 किमी दूर हुआ। कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि भिलाई निवासी ओम नारायण कार क्रमांक सीजी 07 बीवाय-8646 से कुरूद क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे। थूहा की ओर 9 किमी दूर पहुंचा था, तभी कार अनियंत्रित होकर उछलते हुए पेड़ से 4 फीट ऊपर टकराई और खेत में घुसकर पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने से कार चालक ओमप्रकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही कुरूद पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से कार को खेत से बाहर निकाला गया। फिलहाल पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।

बेकाबू कार खेत में पलटी, चालक की मौत

छत्तीसगढ़ संवाददाता धमतरी, 30 सितंबर। एक कार बेकाबू हुई और उछल कर पेड़ से टकराकर खेत में जा घुसी। पलटने से कार चालक की मौत हो गई। खेत के कीचड़ में कार धंस गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को खेत से बाहर निकाला। मृतक के ड्रायविंग लायसेंस के आधार पर जांच पर जुटी हुई है। हादसा रविवार शाम को कुरूद से 9 किमी दूर हुआ। कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि भिलाई निवासी ओम नारायण कार क्रमांक सीजी 07 बीवाय-8646 से कुरूद क्षेत्र के एक गांव में अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे। थूहा की ओर 9 किमी दूर पहुंचा था, तभी कार अनियंत्रित होकर उछलते हुए पेड़ से 4 फीट ऊपर टकराई और खेत में घुसकर पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने से कार चालक ओमप्रकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही कुरूद पुलिस भी मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से कार को खेत से बाहर निकाला गया। फिलहाल पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।