शाजापुर में चलती बाइक का टायर फटने से हादसा:1 पुरुष, 1 महिला समेत दो बच्चियां हुई घायल, डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया

शाजापुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजाना जोड़ पर मोटरसाइकिल का टायर फटने से दो बच्ची, एक पुरुष और एक महिला घायल हो गए। जिन्हें कोतवाली डायल हंड्रेड की मदद से शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इंदौर से सिरोन जा था परिवार शाजापुर अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ एसआई बाबूलाल डाबी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 11 बजे कोतवाली डायल हंड्रेड ने बिजाना जोड़ से घायल अवस्था में दो बच्ची एक महिला (रेशम) और एक पुरुष (संदीप) को लाया गया था। जो इंदौर से सिरोन जा रहे थे। इसी दौरान बिजाना जोड़ पर गाड़ी का टायर फट गया। जिससे वह हादसे का शिकार हो गए। संदीप को हल्की चोट आई है। वहीं रेशम को सिर में और मन्नत को भी सिर में चोट आई है। बच्चों के माथे पर हल्की-फुल्की चोट है। फिलहाल में उनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

शाजापुर में चलती बाइक का टायर फटने से हादसा:1 पुरुष, 1 महिला समेत दो बच्चियां हुई घायल, डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया
शाजापुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजाना जोड़ पर मोटरसाइकिल का टायर फटने से दो बच्ची, एक पुरुष और एक महिला घायल हो गए। जिन्हें कोतवाली डायल हंड्रेड की मदद से शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इंदौर से सिरोन जा था परिवार शाजापुर अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ एसआई बाबूलाल डाबी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 11 बजे कोतवाली डायल हंड्रेड ने बिजाना जोड़ से घायल अवस्था में दो बच्ची एक महिला (रेशम) और एक पुरुष (संदीप) को लाया गया था। जो इंदौर से सिरोन जा रहे थे। इसी दौरान बिजाना जोड़ पर गाड़ी का टायर फट गया। जिससे वह हादसे का शिकार हो गए। संदीप को हल्की चोट आई है। वहीं रेशम को सिर में और मन्नत को भी सिर में चोट आई है। बच्चों के माथे पर हल्की-फुल्की चोट है। फिलहाल में उनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।