राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को दंतेवाड़ा में करेंगे चुनावी सभा

जगदलपुर बस्तर लोकसभा क्षेत्र को भाजपा ने तीन हिस्सों में बांटा है। दक्षिण, मध्य और...

राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को दंतेवाड़ा में करेंगे चुनावी सभा

जगदलपुर

बस्तर लोकसभा क्षेत्र को भाजपा ने तीन हिस्सों में बांटा है। दक्षिण, मध्य और उत्तर क्षेत्र। दक्षिण क्षेत्र में दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर। मध्य में बस्तर, चित्रकोट और जगदलपुर एवं उत्तर क्षेत्र में कोंडागांव और नारायणपुर दो विधानसभा क्षेत्र रखे गए हैं। दक्षिण का इलाका ज्यादा नक्सल प्रभावित है जहां भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक के रुप में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 13 अप्रैल को दंतेवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके ठीक दूसरे दिन 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजापुर में चुनावी सभा लेंगे। उसी दिन शाम को जगदलपुर आकर मुख्यमंत्री यहां रोड शो करेंगे।