मतदाता रथ ने 12 सौ से अधिक दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों को पहुंचाया मतदान केन्द्र
मतदाता रथ ने 12 सौ से अधिक दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों को पहुंचाया मतदान केन्द्र
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव, 20 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की नई पहल के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मतदान दिवस पर दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क विशेष वाहन सुविधा मतदाता रथ उपलब्ध कराया गया था।
इस विशेष सुविधा का लाभ जिले के 1200 से अधिक दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उठाया गया है। ज्ञात हो कि जिले में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए कुल 137 मतदाता रथ जिले में आने वाले पूरे संसदीय क्षेत्र हेतु बनाये गये थे। जिसमें कोण्डागांव विकासखण्ड में 111, माकड़ी विकासखण्ड में 23 तथा नगरपालिका कोण्डागांव क्षेत्रांतर्गत 03 मतदाता रथ मतदान हेतु लगाये गये थे। जिसके माध्यम से 1000 से अधिक दिव्यांगों तथा 200 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर से मतदान केन्द्र लाकर वापस घर तक पहुंचाया गया।
मतदान रथ के साथ स्काउट गाइड के युवा स्वयं सेवकों एवं युवोदय कोण्डानार चैम्प्स के स्वयंसेवक भी दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केन्द्र लाने के कार्य में सहायता कर रहे थे। इसके अतिरिक्त स्काउट गाइड के युवा स्वयंसेवकों एवं युवोदय कोण्डानार चैम्प्स के स्वयंसेवक मतदान केन्द्रों में खड़े होकर लोगों को मतदान में सहायता करने के साथ वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों की सहायता तथा लोगों को मतदान हेतु मार्गदर्शन करने का कार्य कर रहे थे।
मसोरा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 19 में मतदान हेतु मतदाता रथ के माध्यम से सडक़पारा निवासी लकवा बीमारी से ग्रस्त भोन्दूराम भी मतदान करने आये थे। उन्हें स्काउट गाइड की स्वयंसेवक रूखमणी पाण्डे एवं सारिका सोरी द्वारा उनके आवास से मतदान केन्द्र पहुंचाते हुए व्हील चेयर के माध्यम से मतदान स्थल एवं वापस मतदान रथ के माध्यम से वापस घर छोड़ा गया। भोन्दूराम द्वारा मतदान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अस्वस्थता के कारण पिछली बार मतदान नहीं कर सके थे। इस बार मतदान रथ के घर तक आ जाने से वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके है, जिससे वे बहुत खुश है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कोंडागांव, 20 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की नई पहल के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में मतदान दिवस पर दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क विशेष वाहन सुविधा मतदाता रथ उपलब्ध कराया गया था।
इस विशेष सुविधा का लाभ जिले के 1200 से अधिक दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उठाया गया है। ज्ञात हो कि जिले में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए कुल 137 मतदाता रथ जिले में आने वाले पूरे संसदीय क्षेत्र हेतु बनाये गये थे। जिसमें कोण्डागांव विकासखण्ड में 111, माकड़ी विकासखण्ड में 23 तथा नगरपालिका कोण्डागांव क्षेत्रांतर्गत 03 मतदाता रथ मतदान हेतु लगाये गये थे। जिसके माध्यम से 1000 से अधिक दिव्यांगों तथा 200 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर से मतदान केन्द्र लाकर वापस घर तक पहुंचाया गया।
मतदान रथ के साथ स्काउट गाइड के युवा स्वयं सेवकों एवं युवोदय कोण्डानार चैम्प्स के स्वयंसेवक भी दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केन्द्र लाने के कार्य में सहायता कर रहे थे। इसके अतिरिक्त स्काउट गाइड के युवा स्वयंसेवकों एवं युवोदय कोण्डानार चैम्प्स के स्वयंसेवक मतदान केन्द्रों में खड़े होकर लोगों को मतदान में सहायता करने के साथ वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों की सहायता तथा लोगों को मतदान हेतु मार्गदर्शन करने का कार्य कर रहे थे।
मसोरा स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 19 में मतदान हेतु मतदाता रथ के माध्यम से सडक़पारा निवासी लकवा बीमारी से ग्रस्त भोन्दूराम भी मतदान करने आये थे। उन्हें स्काउट गाइड की स्वयंसेवक रूखमणी पाण्डे एवं सारिका सोरी द्वारा उनके आवास से मतदान केन्द्र पहुंचाते हुए व्हील चेयर के माध्यम से मतदान स्थल एवं वापस मतदान रथ के माध्यम से वापस घर छोड़ा गया। भोन्दूराम द्वारा मतदान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अस्वस्थता के कारण पिछली बार मतदान नहीं कर सके थे। इस बार मतदान रथ के घर तक आ जाने से वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके है, जिससे वे बहुत खुश है।