भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक बरामद

नक्सलियों ने दो जगह किया था डंप छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 8 अप्रैल। तोंडामार्का एवं डाब्बमार्का के जंगल पहाड़ी इलाके में जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा दो अलग -अलग जगहों पर डंप हथियार/विस्फोटक सामाग्री क़ो बरामद किया । नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत जिला बल, 208 वाहिनी कोबरा, 217 व 212, 241 वाहिनी सीआरपीएफ, बस्तर बटालियन की द्वारा विशेष नक्सल अभियान संचालित किया गया था। तोंडामार्का एवं डाब्बमार्का के जंगल पहाड़ी इलाके में सर्चिंग के दौरान मौके पर भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा दो अलग -अलग जगहों पर डंप हथियार/विस्फोटक सामाग्री क़ो बरामद किया। अभियान पश्चात् जिला बल, कोबरा एवं सीआरपीएफ टीम सुरक्षित कैम्प वापस लौटी।

भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक बरामद
नक्सलियों ने दो जगह किया था डंप छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 8 अप्रैल। तोंडामार्का एवं डाब्बमार्का के जंगल पहाड़ी इलाके में जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा दो अलग -अलग जगहों पर डंप हथियार/विस्फोटक सामाग्री क़ो बरामद किया । नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर जिला सुकमा के थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत जिला बल, 208 वाहिनी कोबरा, 217 व 212, 241 वाहिनी सीआरपीएफ, बस्तर बटालियन की द्वारा विशेष नक्सल अभियान संचालित किया गया था। तोंडामार्का एवं डाब्बमार्का के जंगल पहाड़ी इलाके में सर्चिंग के दौरान मौके पर भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा दो अलग -अलग जगहों पर डंप हथियार/विस्फोटक सामाग्री क़ो बरामद किया। अभियान पश्चात् जिला बल, कोबरा एवं सीआरपीएफ टीम सुरक्षित कैम्प वापस लौटी।