बिना हेलमेट पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के एसपी ने दिए निर्देश
बिना हेलमेट पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के एसपी ने दिए निर्देश
शहर के चौक-चौराहे पर यातायात पुलिस ने छेड़ा अभियान
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 18 मई। बस्तर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है, जिसमें जितने भी पुलिस कर्मी हैं, उनके लिए आदेश दिया गया है, कि वे अपने दुपहिया वाहनों में चलने के दौरान हेलमेट का उपयोग करेंगे, अगर वे इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। आदेश के निकलते ही यातायात पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात होकर कार्रवाई कर रही है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने आदेश दिया है कि जिले के जितने भी पुलिस कर्मी हैं, वे अपने दुपहिया वाहनों को चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग करें, जिससे कि लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे से लेकर नियमों का पालन करने की जानकारी भी दी जाएगी।
इस आदेश के जारी होते ही यातायात पुलिस डीएसपी संतोष जैन अपनी टीम के साथ शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर तैनात हो गए, साथ ही पुलिस वर्दी में जो भी जवान या अधिकारी दुपहिया वाहनों में सवार होने के साथ ही हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हंै, उन्हें रोककर उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
वहीं आदेश के जारी होने से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। जिनके पास हेलमेट हैं, उन्हें किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिनके पास हेलमेट नहीं है वे नया हेलमेट खरीदने के साथ ही नियमों का पालन करने की बात कह रहे हैं।
शहर के चौक-चौराहे पर यातायात पुलिस ने छेड़ा अभियान
छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 18 मई। बस्तर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक नई पहल शुरू की गई है, जिसमें जितने भी पुलिस कर्मी हैं, उनके लिए आदेश दिया गया है, कि वे अपने दुपहिया वाहनों में चलने के दौरान हेलमेट का उपयोग करेंगे, अगर वे इस नियम का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। आदेश के निकलते ही यातायात पुलिस चौक-चौराहों पर तैनात होकर कार्रवाई कर रही है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने आदेश दिया है कि जिले के जितने भी पुलिस कर्मी हैं, वे अपने दुपहिया वाहनों को चलाने के दौरान हेलमेट का उपयोग करें, जिससे कि लोगों को हेलमेट पहनने के फायदे से लेकर नियमों का पालन करने की जानकारी भी दी जाएगी।
इस आदेश के जारी होते ही यातायात पुलिस डीएसपी संतोष जैन अपनी टीम के साथ शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर तैनात हो गए, साथ ही पुलिस वर्दी में जो भी जवान या अधिकारी दुपहिया वाहनों में सवार होने के साथ ही हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हंै, उन्हें रोककर उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
वहीं आदेश के जारी होने से पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया। जिनके पास हेलमेट हैं, उन्हें किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जिनके पास हेलमेट नहीं है वे नया हेलमेट खरीदने के साथ ही नियमों का पालन करने की बात कह रहे हैं।