बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान फिर हुई हिंसा

बांग्लादेश में छात्रों और पुलिस के बीच फिर से हिंसा भड़क गई है. छात्र हाल ही में हुई हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे, तभी फिर से हिंसा भड़क उठी उत्तर-पूर्वी नगर सिलहट के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. राजधानी ढाका सहित अन्य शहरों में भी झड़प की घटनाएं हुई हैं. इस महीने हुई हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने लगभग एक हज़ार लोगों को हिरासत में भी लिया है. दक्षिणी शहर बारिसल से बीबीसी बांग्ला को भेजी गई तस्वीरों में पुलिस को लाठी चलाते, बैरिकेडिंग करते और प्रदर्शनकारियों को ले जाते हुए देखा जा सकता है. बुधवार को छात्रों ने मार्च फॉर जस्टिस का आह्वान किया था. छात्रों का कहना है कि वह सामूहिक हत्या, हमलों, गिरफ्तारियों और छात्रों के लापता होने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.(bbc.com/hindi)

बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान फिर हुई हिंसा
बांग्लादेश में छात्रों और पुलिस के बीच फिर से हिंसा भड़क गई है. छात्र हाल ही में हुई हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए न्याय की मांग कर रहे थे, तभी फिर से हिंसा भड़क उठी उत्तर-पूर्वी नगर सिलहट के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. राजधानी ढाका सहित अन्य शहरों में भी झड़प की घटनाएं हुई हैं. इस महीने हुई हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने लगभग एक हज़ार लोगों को हिरासत में भी लिया है. दक्षिणी शहर बारिसल से बीबीसी बांग्ला को भेजी गई तस्वीरों में पुलिस को लाठी चलाते, बैरिकेडिंग करते और प्रदर्शनकारियों को ले जाते हुए देखा जा सकता है. बुधवार को छात्रों ने मार्च फॉर जस्टिस का आह्वान किया था. छात्रों का कहना है कि वह सामूहिक हत्या, हमलों, गिरफ्तारियों और छात्रों के लापता होने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.(bbc.com/hindi)