पूर्व सिटकॉन राज्य प्रमुख अब अमोघ के प्रबंध संचालक

रायपुर, 16 मई। सिटकॉन रायपुर ने बताया कि पूर्व राज्य प्रमुख इंजी. प्रसन्न निमोणकर अब अमोघ फाइनेंसियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक नियुक्त किये गये हैं. अमोघ में श्री विवेक बर्वे सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, मुख्य सलाहकार हैं। सिटकॉन रायपुर ने बताया कि अमोघ नव तथा स्थापित उद्यमियों को परामर्श प्रदान करने वाली राज्य में अपनी तरह की एक विशिष्ट कंपनी के रूप में पहचान बना चुकी है। अपने सूत वाक्य सभी समाधान एक छत के नीचे को चरितार्थ करते हुए अमोघ सभी प्रकार के व्यावसायिक उपक्रमों यथासेवा, व्यापर एवं उत्पादनके क्षेत्र मेंन सिर्फ स्थापितउद्यमियोंको वरन नव उद्यमियों को भी मार्गदर्शक सेवाएं प्रदान कर रही है। सिटकॉन रायपुर ने बताया कि अमोघ की सेवा गतिविधियों में युवाओ हेतु स्वरोजगार के अवसरों की पहचान, छत्तीसगढ़ राज्य की औद्योगिक नीती के प्रावधानों पर मार्गदर्शन, परियोजना संक्षिप्त एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करना।

पूर्व सिटकॉन राज्य प्रमुख अब अमोघ  के प्रबंध संचालक
रायपुर, 16 मई। सिटकॉन रायपुर ने बताया कि पूर्व राज्य प्रमुख इंजी. प्रसन्न निमोणकर अब अमोघ फाइनेंसियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक नियुक्त किये गये हैं. अमोघ में श्री विवेक बर्वे सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रबन्धक पंजाब नेशनल बैंक, मुख्य सलाहकार हैं। सिटकॉन रायपुर ने बताया कि अमोघ नव तथा स्थापित उद्यमियों को परामर्श प्रदान करने वाली राज्य में अपनी तरह की एक विशिष्ट कंपनी के रूप में पहचान बना चुकी है। अपने सूत वाक्य सभी समाधान एक छत के नीचे को चरितार्थ करते हुए अमोघ सभी प्रकार के व्यावसायिक उपक्रमों यथासेवा, व्यापर एवं उत्पादनके क्षेत्र मेंन सिर्फ स्थापितउद्यमियोंको वरन नव उद्यमियों को भी मार्गदर्शक सेवाएं प्रदान कर रही है। सिटकॉन रायपुर ने बताया कि अमोघ की सेवा गतिविधियों में युवाओ हेतु स्वरोजगार के अवसरों की पहचान, छत्तीसगढ़ राज्य की औद्योगिक नीती के प्रावधानों पर मार्गदर्शन, परियोजना संक्षिप्त एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करना।